National : Kathua: कठुआ में आतंकी हमले को लेकर चौंकाने वाले खुलासे, जानें क्या पता लगा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Kathua: कठुआ में आतंकी हमले को लेकर चौंकाने वाले खुलासे, जानें क्या पता लगा

Renu Upreti
2 Min Read
Shocking revelations regarding terrorist attack in Kathua
Shocking revelations regarding terrorist attack in Kathua

सोमवार 8 जुलाई की रात लोगों के लिए दुख भरी रही है। जम्मू कश्मीर के कठुआ में आतंकियों ने घात लगाकर भारतीय सेना की बस पर हमला किया। इस हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए और 5 घायल भी हुए हैं। इस घटना के बाद से भारतीय सेना के जवान आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन कर रहे हैं। वहीं अब इस पूरी घटना को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।

इस जगह से हुआ हमला

बता दें कि जिस जगह से भारतीय सेना पर हमला हुआ है वह इलाका एक तरफ से हिमाचल प्रदेश को पहाड़ों को पार करते हुए कनेक्ट करता है तो दूसरी तरफ उधमपुर और तीसरी तरफ के पहाड़ भद्रवाह की तरफ जाते हैं। आंतकियों ने गाड़ी के ऊपर पहाड़ से छुप कर फिर नीचे उतर कर सामने से फायरिंग की है। ये पहाड़ी इलाके हैं और इस समय बहुत सारी गुफाएं और आतंकियों के छुपने की जगहें हैं।

इन हथियारों और गोलियों का हुआ इस्तेमाल

जानकारी मिल रही है कि कठुआ में आतंकी हमले में आतंकियों ने फायरिंग में एके 47, स्टील बुवेट और  M4 जैसे हथियारों का इस्तेमाल किया है। इस पूरे हमले में आतंकियों द्वारा चाइनीज ग्रेनेड और चाइनीज आर्मर पियर्सिंग गोली का इस्तेमाल किए जाने की संभावना जताई जा रही है।   

Share This Article