Highlight : एक बार फिर जनता को झटका, फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

एक बार फिर जनता को झटका, फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Petrol, diesel prices will change every day from May 1

Petrol, diesel prices will change every day from May 1

एक बार फिर से देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो गई है। पहले ही जनता की जेब पर भार पड़ रहा है जिससे जनता त्रस्त है। वहीं आए दिन बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दामों से लोग परेशान हैं। बता दें कि मंगलवार यानी 5 अक्टूबर को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने फिर से बढ़ोतरी कर दी है. आज की बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है और डीजल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है. दिल्ली में पेट्रोल आज की बढ़ोतरी के बाद 103 रुपये के आंकड़े के और करीब पहुंच चुका है. वहीं, डीजल भी आज यहां 91 रुपये प्रति लीटर के ऊपर पहुंच गया है. मुंबई में पहले ही डीजल 98 रुपये के पार बिक रहा है, वहीं पेट्रोल 108.43 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के ऊंचे दामों की वजह से देश में एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. हालांकि, सोमवार को कच्चे तेल के दाम गिर गए थे. कल शाम को अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.13 प्रतिशत घटकर 79.38 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था.

दिल्ली: पेट्रोल – 102.64 प्रति लीटर; डीजल – 91.07 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – 108.43 प्रति लीटर; डीजल – 98.48 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – 103.36 प्रति लीटर; डीजल – 94.17 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल –100.23 रुपये प्रति लीटर; डीजल – 95.59 प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल –106.21 प्रति लीटर; डीजल – 96.66 प्रति लीटर

भोपाल: पेट्रोल – 111.14 प्रति लीटर; डीजल – 100.05 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल- 99.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 91.49 रुपये प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल –105.54 प्रति लीटर; डीजल – 97.45 प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल –98.80 प्रति लीटर; डीजल – 90.80 रुपये प्रति लीटर

Share This Article