National : बीजेपी को झटका, दो बार विधायक रहे अनिल झा हुए आप पार्टी में शामिल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बीजेपी को झटका, दो बार विधायक रहे अनिल झा हुए आप पार्टी में शामिल

Renu Upreti
2 Min Read
Shock to BJP, two time MLA Anil Jha joins AAP party

दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी को झटका लगा है। बीजेपी नेता अनिल झा आप पार्टी में शामिल हो गए हैं। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अनिल झा को पार्टी में ज्वाइनिंग कराई। इस दौरान अनिल झा ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सामाजिक न्याय के लिए जो काम किए, मैं उनका औप पार्टी का धन्यवाद देता हूं कि तकरीबन 1600 कच्ची कालोनियों में जहां पूर्वांचली रहते हैं, वहां की बच्चियों को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा मिल रही है। उन्होनें कहा कि मैं 32 साल एक पार्टी में रहा हूं लेकिन अरविंद केजरीवाल जी से प्रभावित होकर आप ज्वाइन कर रहा हूं। उन्होनें इतना काम किया।

अनिल झा का केजरीवाल ने किया स्वागत

अरविंद केजरीवाल ने अनिल झा को पार्टी में शामिल करने के मौके पर कहा, अनिल झा का स्वागत करता हूं। उन्होनें पूर्वांचल समाज के लिए बड़ा काम किया है। उत्तर प्रदेश और बिहार में जब हमारे भाईयों को अच्छी शिक्षा और रोजगार नहीं मिलता है तो वो दिल्ली आते हैं। वो दिल्ली में घर नहीं ले पाते हैं तो कच्ची कालोनियों में ही बस गए हैं, उनमें सबसे ज्यादा पूर्वांचल के लोग रहे हैं। बीजेपी और कांग्रेस के उन पर सिर्फ राजनीति ही की है। वहीं केजरीवाल ने कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर कहा कि दुर्गेश पाठक ने कहा कि पिछले कई महीनों से उन पर ईडी और आयकर की रेड डाली गई। इससे ये साबित हो गया कि बीजेपी हार चुकी है, इसलिए ईडी सीबीआई का सहाया लिया।

Share This Article