National : चंडीगढ़ में अकाली दल को झटका, लोकसभा प्रत्याशी के साथ चंडीगढ़ की पूरी टीम ने दिया इस्तीफा, जानें कारण - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चंडीगढ़ में अकाली दल को झटका, लोकसभा प्रत्याशी के साथ चंडीगढ़ की पूरी टीम ने दिया इस्तीफा, जानें कारण

Renu Upreti
2 Min Read
Shock to Akali Dal in Chandigarh
Shock to Akali Dal in Chandigarh

चंडीगढ़ में अकाली दल को बड़ा झटका लगा है। यहां शिरोमणि अकाली दल के लोकसभा उम्मीदवार हरदीप सिंह ने अपना इस्तीफा दे दिया है। उनके इस्तीफा देने के बाद चंडीगढ़ अकाली दल की पूरी टीम ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि हरदीप ने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि पार्टी के द्वारा उन्हें समर्थन नहीं मिल रहा था। साथ ही कोई आर्थिक मदद भी नहीं मिल रही थी।

हरदीप सिंह ने आरोप लगाया कि पार्टी द्वारा किसी भी तरीके की आर्थिक मदद नहीं मिलने के कारण उन्होनें यह बड़ा फैसला लिया है। इसी के साथ उन्होनें टिकट वापसी का भी ऐलान कर दिया है।

पहले बीजेपी के साथ लड़ता था अकाली दल

बता दें कि इससे पहले अकाली दल बीजेपी के साथ चंडीगढ़ में लड़ती थी, लेकिन इस बार के चुनाव में अकाली दल ने अकेले उतरने का फैसला लिया और इसी के तहत हरदीप सिंह बुटरेला को मैदान में उतारा गया था। वो इस सीट पर जोर शोर से प्रचार भी कर रहे थे लेकिन फिर अचानक उन्होनें इस्तीफा देते हुए टिकट वापसी का ऐलान कर दिया है। इस सीट पर बीजेपी से संजय टंडन और कांग्रेस से मनीष तिवारी मैदान में है और अब हरदीप के टिकट वापस करने के बाद मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच होगा

Share This Article