National : दिल्ली में आप पार्टी को झटका, मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया इस्तीफा, लगाया आरोप - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दिल्ली में आप पार्टी को झटका, मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया इस्तीफा, लगाया आरोप

Renu Upreti
2 Min Read
Shock to AAP party in Delhi, Minister Kailash Gehlot resigns

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आप पार्टी को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली के मंत्री और आप पार्टी के नेता कैलाश गहलोत ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होनें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल को इस्तीफा सौंपा है। इसी के साथ उन्होनें एक पत्र भी केजरीवाल को भेजा है।

इस्तीफे में उठाये मुद्दे

अपने इस्तीफे में कैलाश गहलोत ने यमुना की सफाई और शीशमहल निर्माण का मुद्दा उठाया है। गहलोत ने चिट्ठी में लिखा कि यमुना की सफाई का वादा हमने पिछले चुनाव में किया था, लेकिन सफाई नहीं हुई है, हम अपना वादा पूरा नहीं कर पाए।

अब पार्टी में नहीं रही ईमानदारी

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने अपने मंत्री पद के साथ-साथ आप पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया है। गहलोत ने अपने पत्र में लिखा जिस ईमानदार राजनीति के चलते वह आप पार्टी में आए थे, वैसा अब नहीं हो रहा है।

नहीं कर पा रहे सीबीआई जांच का सामना

हालांकि सूत्रों से मीडिया रिपोर्ट में मिली जानकारी के मुताबिक, कैलाश गहलोत ईडी और सीबीआई की जांच का सामना नहीं कर पा रहे हैं। उनके पास इस्तीफा देने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा है। कैलाश गहलोत का जन्म 11 मार्च 1974 को हुआ था। वे नई दिल्ली में एक जाट परिवार में जन्मे थे। उन्होनें दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ आर्ट्स, बैचलर ऑफ लॉ, मास्टर ऑफ लॉ की डिग्री प्राप्त की है।

Share This Article