International News : सानिया मिर्जा से तलाक की अफवाहों के बीच Shoaib Malik ने की तीसरी शादी, जानिए किसे बनाया अपना जीवनसाथी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सानिया मिर्जा से तलाक की अफवाहों के बीच Shoaib Malik ने की तीसरी शादी, जानिए किसे बनाया अपना जीवनसाथी

Renu Upreti
2 Min Read
Shoaib Malik
Shoaib Malik

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान Shoaib Malik ने तीसरी शादी कर ली है। यह शादी ऐसे समय में हुई है जब उनकी सानिया मिर्जा से अलग होने की खबरें सामने आ रही थीं। शोएब मलिक ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद को अपना जीवनसाथी चुना है और एक समारोह के दौरान यह शादी हुई है। शोएब मलिक ने खुद इंस्टाग्राम पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं।

सना जावेद भी है तलाकशुदा

शोएब ने जिस सना जावेद से दूसरी शादी की है वो भी तलाकशुदा है। पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्रियों में शामिल सना जावेद ने 2020 में उमैर जसवाल के साथ शादी की थी लेकिन जल्द ही यह बात सामने आने लगी कि इस कपल के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। बाद में दोनों अपने- अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक -दूसरे की तस्वीरें डिलीट कर दी थी और फिर खबर आई कि दोनों में तलाक हो चुका है।

Shoaib Malik
Shoaib Malik

Shoaib Malik ने सानिया से 2010 में की थी शादी

शोएब ने सानिया से 2010 में शादी की थी। तब आयशा सिद्दीकी ने सामने आकर सबको बताया था कि वह  शोएब की पहली पत्नी हैं और बगैर तलाक दिए तो दूसरी शादी नहीं कर सकते। उस वक्स शोएब ने आयशा के साथ किसी तरह के रिश्ते होने की बात से इंकार किया था। मगर मामला बढ़ने के बाद उन्होनें आयशा से तलाक ले लिया था। शोएब ने सानिया से शादी के बाद पहली पत्नी से तलाक ले लिया था।

Shoaib Malik का क्रिकेट करियर

शोएब मलिक के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होनें 287 एकदिवसीय मैचों की 258 पारियों में 7534 रन बनाए हैं जिसमें 9 शतक और 44 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो उन्होनें 35 टेस्ट मैचों में 1898 रन बनाएं जिनमें 3 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं। टी20 मैचों की बात करें तो 124 मैचों में उन्होनें 2435 रन बनाए जिसमें 75 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है।

Share This Article