बॉलीवुड में हर तरह के गाने आपको सुनने को मिल जाएंगी। फिर चाहे वो कोई त्यौहार हो या फिर धर्म पर आधारित गाने। भगवान शिव को लेकर बॉलीवुड में कई फिल्में बनाई गई है। इसके साथ ही भोले बाबा से जुड़े कई गाने(Shiv Songs) भी मौजूद है। सावन का महीना चल रहा है। जिसमें भक्त शिव की अराधना करते है। ऐसे में चलिए जानते है शिव से जुड़े कुछ गानों के बारे में जिसे सुनकर आप भोले बाबा की भक्ति में लीन हो जाएंगे।
महादेव के ये गाने सुनकर आप हो जाएंगे भक्ति में लीन (Shiv Songs)
साल 2020 में फिल्म ‘लक्ष्मी में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में थे। ऐस में इस फिल्म में भगवान भोले के ऊपर बमभोले गाना है। जो काफी बेहतरीन है।
फिल्म बाहुबली

प्रभास की फिल्म बाहुबली की जितनी तारीफ हुई थी उतने ही लोगों के इसके सॉग्स पसंद आए थे। इस फिल्म के गाने कौन है वो कौन है वो को भगवान शिव को ध्यान में रखकर फिलमाया गया है। इस गाने में प्रभास शिवलिंग को उठाते हुए नजर आते है। कैलाश खैर की आवाज में ये गाना आपको भोले की भक्ति में लीन करने के लिए काफी है।
‘ओएमजी 2’

फिल्म ‘ओएमजी 2’ का गाना ‘हर हर महादेव’ भी खासा फेमस है। अक्षय कुमार की ये फिल्म पूरी शिव पर ही आधारित है। ये फिल्म लोगों को भक्ति और अंधभक्ति में फर्क समझाती है। इसके अलावा फिल्म का गाना ‘ऊंची ऊंची वादी’ भी आप सावन के महीने में सुन सकते है।
फिल्म ‘शिवाय’

अजय देवगन की फिल्म शिवाय का गाना ‘बोलो हर हर हर’ काफी फेमस है। लोगों को ये गाना काफी पसंद भी आता है। ये पूरा का पूरा गाना ही भोले बाबा पर आधारित है। इस गाने को सिंगर मिथून ने गाया है।
फिल्म ‘केदारनाथ’
जैसा की नाम से ही पता चल रहा है फिल्म ‘केदारनाथ’ भगवान शिव पर आधारित है। इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान मुख्य भूमिका में थे। फिल्म का गाना नमो नमो शंकरा काफी फेमस है। लोगों को ये बहुत पसंद भी आता है। ये गाना काफी हिट भी हुआ था।