National : शिव सेना पंजाब के नेता संदीप थापर पर निहंगों ने किया हमला, मौके से फरार हुए आरोपी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

शिव सेना पंजाब के नेता संदीप थापर पर निहंगों ने किया हमला, मौके से फरार हुए आरोपी

Renu Upreti
1 Min Read
Shiv Sena Punjab leader Sandeep Thapar attacked by Nihangs
Shiv Sena Punjab leader Sandeep Thapar attacked by Nihangs

लुधियाना में निहंग सिख प्रतीत होने वाले लोगों द्वारा किए गए तेज धार वाले हथियार के हमले में शिव सेना पंजाब के नेता संदीप थापर गोरा गंभीप रुप से घायल हो गए हैं। वहीं हमलावर मौके से भागने में सफल रहे। बता दें कि निहंग जैसे दिखने वाले कम से कम चार आरोपियों ने उन पर धारधार हथियार से हमला किया। गोरा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। संदीप थापर गोरा अपने गनमैन के साथ सिविल अस्पताल में चल रहे संवेदना ट्रस्ट के प्रधान रविंदर अरोड़ा की बरसी समारोह में शामिल होने आए थे।

निहंगों ने नेता पर बेरहमी से हमला किया

वीडियो में कथित निहंगों को एक व्यस्त सड़क पार करते हुए देखा गया, जब वे गोरा से मामूली रुप से टकरा गए। जिसके बाद बहस शुरु हुई और गोरा को माफी मांगते हुए देखा गया। हालांकि निहंगों ने नेता पर बेरहमी से हमला करना शुरु कर दिया। इसके बाद वे लेयर की स्कूटी लेकर भाग गए। गोरा को लहूलुहान हालत में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे रेफर कर दिया गया। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article