Highlight : Maha Shivratri : लोहाघाट में शिव बारात का किया गया आयोजन, देखें तस्वीरें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Maha Shivratri : लोहाघाट में शिव बारात का किया गया आयोजन, देखें तस्वीरें

Yogita Bisht
2 Min Read
शिव बारात चंपावत

महाशिवरात्रि पर्व पर लोहाघाट में भव्य शिव बारात व विशाल मेले का आयोजन किया गया। रामलीला कमेटी लोहाघाट के सौजन्य से नगर लोहाघाट में भव्य शिव बारात निकाली गई मुख्य अतिथि लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी व एसडीएम लोहाघाट रिंकू बिष्ट ने शिव बारात का शुभारंभ किया।

महाशिवरात्रि पर शिव बारात का किया गया आयोजन

पूरे देश में शिवरत्रि धूमधाम से मनाई जा रही है। चंपावत में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात और मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक द्वारा समस्त क्षेत्र वासियों को महाशिवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं देते हुए नशे से दूर रहने की अपील की गई।

champawat

रामलीला कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता के नेतृत्व में सैकड़ों शिव भक्त शिव बारात में शामिल हुए ढोल नगाड़ों के साथ निकली शिव बारात सर्वोदय मंदिर हथरंगिया से प्रारंभ होकर रिशेश्वर मंदिर लोहाघाट में समाप्त हुई। जहां खड़ी होली गायन कर होली का शुभारंभ भी किया गया।

champawat

महिलाओं को सम्मानित को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम से पूर्व अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रामलीला कमेटी के द्वारा नगर की महिलाओं को सम्मानित किया गया। विधायक अधिकारी व एसडीएम लोहाघाट के द्वारा सभी महिलाओं का शाल ओड़ाकर सम्मानित किया गया। शिव बारात का पूरे नगर में फूल बरसाकर स्वागत किया गया।

champawat

शिवरात्रि पर्व पर लोहाघाट के मेला ग्राउंड में विशाल मेले का आयोजन किया गया मेले में दूर-दूर क्षेत्र से पहुंचे। व्यापारियों ने अपनी दुकानें सजाई। जिसमें दूर-दराज क्षेत्रों से आए लोगों द्वारा जमकर खरीददारी की गई। लोगों ने मेले का भरपूर आनंद लिया।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।