International News : अमेरिका में बाल्टीमोर नदी में बने पुल से टकराया मालवाहक जहाज, कई लोगों के मौत की आशंका - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अमेरिका में बाल्टीमोर नदी में बने पुल से टकराया मालवाहक जहाज, कई लोगों के मौत की आशंका

Renu Upreti
1 Min Read
Ship collides with bridge in Baltimore River in America
Ship collides with bridge in Baltimore River in America

अमेरिका के बाहरी बाल्टीमोर हार्बर क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक मालवाहक जहाज बाल्टीमोर हार्बर को पार करने वाले पुल से टकरा गया। इस हादसे के बाद पुल आंशिक रुप से ढह गया। बाल्टीमोर तटरक्षक बल के अधिकारी मैथ्यू वेस्ट ने कहा कि मंगलवार की सुबह पुल के आंशिक ढहने की सूचना मिली थी। बाल्टीमोर के अग्निशमन विभाग ने पुल के ढहने की पुष्टि की। इसके बाद मैरीलैंड परिवहन प्राधिकरण ने लोगों से अपील की और पुल पर वाहन ना चलाने का आग्रह किया।

बाल्टीमोर से कोलंबो के लिए रवाना हुआ था जहाज

तटरक्षक बल के अधिकारी ने बताया कि जहाज पर सिंगापुर का झंडा लगा था। मालवाहक जहाज का नाम डाली है और वह 948 फीट लंबा है। यह जहाज बाल्टीमोर से कोलंबो श्रीलंका के लिए रवाना हुआ था। इस दौरान जहाज फ्रांसिस स्कॉट पुल से जा टकराया।

1977 में खोला गया था फ्रांसिस स्कॉट ब्रिज

तीन किलोमीटर लंबा फ्रांसिस स्कॉट पुल आम जनता केलिए 1977 में खोला गया था। इसका नाम अमेरिका के विख्यात लेखक फ्रांसिस स्कॉट के नाम पर रखा गया था। 

Share This Article