Char Dham Yatra : Kedarnath Dham पहुंची Shilpa Shetty, परिवार संग बाबा केदार के किए दर्शन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Kedarnath Dham पहुंची Shilpa Shetty, परिवार संग बाबा केदार के किए दर्शन

Uma Kothari
2 Min Read
kedarnath-dham-shilpa

अक्षय तृतीया के मौके पर सुबह सात बजे विधि-विधान पूर्व केदारनाथ (Kedarnath Dham) धाम के कपाट खोल दिए गए हैं। इस क्षण के सैंकड़ों श्रद्धालु साक्षी बने। कपाट खुलने के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने परिवार के साथ मौजूद रहे।

ऐसे में सेलेब्स में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी पहले ही दिन केदारनाथ धाम पहुंची। हेलिकॉप्टर से शिल्पा शेट्टी, उनकी बहन शमिता शेट्टी और परिवार के बाकी सदस्य केदारनाथ के लिए निकले। बता दें की जौलीग्रांट से हेलिकॉप्टर सेवा दो धामों के लिए शुरू कर दी गई है।

celebrity in kedarnath dham

Shilpa Shetty परिवार संग पहुंची Kedarnath Dham

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने पर पहले ही दिन शिल्पा शेट्टी ने केदारनाथ के दर्शन किए। इस दौरान अभिनेत्री के साथ उनकी मां, बहन शमिता शेट्टी और उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे। हेलिकॉप्टर से उन्होंने बाबा केदार के दर्शन किए।

celebrity in kedarnath dham

बता दें की आज अक्षय तृतीया के मौके पर सुबह सात बजे विधि-विधान पूर्व केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए हैं। इस क्षण के सैंकड़ों श्रद्धालु साक्षी बने।

celebrity in kedarnath dham

Chardham Yatra 2024 की भी हुई शुरुआत

कपाट खुलने के मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने परिवार के साथ मौजूद रहे। केदारनाथ धाम में पहली पूजा पीएम नरेंद्र मोदी के नाम से की गई। कपाट खुलने के बाद केदारनाथ धाम में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ भी दिखाई दी। इसके वीडियो भी सामने आए हैं।

जिसमें भक्त महादेव की भक्ति में लीन नज़र आ रहे है। आज से चारधाम यात्रा की भी शुरुआत हो गई है। केदारनाथ धाम के कुछ ही देर बाद यमुनोत्री धाम के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं। तो वहीं गंगोत्री धाम के कपाट भी खोल दिए गए है। बदरीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुलेंगे

Share This Article