Business : Share Market Crash: जबरदस्त तेजी के बाद शेयर बाजार में आई भारी गिरावट, जानें कारण - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Share Market Crash: जबरदस्त तेजी के बाद शेयर बाजार में आई भारी गिरावट, जानें कारण

Uma Kothari
3 Min Read
Share Market Crash

सप्ताह की शुरुआत में शेयर बाजार(Share Market) में जोरदार तेजी देखने को मिली थी। खासकर सेंसेक्स ने जबरदस्त उछाल दिखाया। नौ अप्रैल से 23 अप्रैल तक कुल मिलाकर करीब 6200 अंकों की बढ़त दर्ज की। लेकिन अब तस्वीर थोड़ी बदलती नज़र आ रही है।

24 अप्रैल को बाजार में अचानक बिकवाली का माहौल बन गया। बीएसई सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा टूटकर 79,801 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी भी लगभग 100 अंक गिरकर 24,246 पर(Share Market Crash) आ गया। चलिए इस आर्टिकल में गिरावट के पीछे की वजहें को समझते हैं।

कमज़ोर तिमाही नतीजे Share Market Crash Reason

बुधवार को कई बड़ी कंपनियों के मार्च तिमाही के नतीजे सामने आए। इसमें हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले जैसी दिग्गज कंपनियां भी शामिल थीं। लेकिन इन कंपनियों के प्रदर्शन ने बाजार की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। नतीजे खास प्रभावित नहीं कर सके और इसका असर सीधे शेयर बाजार पर पड़ा।

बढ़ोतरी भी हो सकता है कारण

पिछले कुछ हफ्तों में बाजार में जबरदस्त खरीदारी हुई थी। कई स्टॉक्स ऊंचाई पर पहुंच गए थे। ऐसे में निवेशकों ने मुनाफे के लिए शेयरों को बेचना शुरू किया। यही वजह है कि बाजार ने ब्रेक लगा दिया।

भारत-पाक के बीच बढ़ता तनाव

22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में और भी ज्यादा विवाद बढ़ गया है। भारत की तरफ से पाकिस्तान पर कई सख्त फैसले लिए गए हैं। इस तरह के तनावों से विदेशी निवेशक अक्सर सतर्क हो जाते हैं। फिलहाल यही देखने को मिल रहा है।

ग्रोथ रेट में कटौती

हाल ही में आई साउथ एशिया डेवलपमेंट रिपोर्ट में भारत की अनुमानित ग्रोथ रेट को 6.7% से घटाकर 6.3% कर दिया गया है। IMF ने भी ऐसा ही अनुमान जताया है। इसका असर निवेशकों की भावनाओं पर पड़ा है और बाजार थोड़ा डगमगाया है।

अब निवेशकों को क्या करना चाहिए?

बाजार की ये गिरावट बहुत हद तक स्वाभाविक है। जब लंबे समय तक तेजी बनी रहती है। तो थोड़ी गिरावट आना आम बात होती है। ये वक्त उन लोगों के लिए अच्छा मौका हो सकता है जो लॉन्ग टर्म निवेशक हैं। म्यूचुअल फंड SIP में निवेश बढ़ाना और चुनिंदा शेयर्स को सही वैल्यू पर खरीदना एक समझदारी भरा फैसला हो सकता है।

Share This Article