कमेटी की बैठक में शरद पवार का इस्तीफा हुआ नामंजूर

कमेटी की बैठक में शरद पवार का इस्तीफा हुआ नामंजूर, कार्यकाल पूरा करने का किया नेताओं ने अनुरोध

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Latest News

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार के इस्तीफे की घोषणा के बाद मुंबई में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में शरद पवार के इस्तीफे की पेशकश को नामंजूर कर दिया गया है। बैठक में सुप्रिया सुले, अजित पवार समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए। बताया जा रहा है कि एनसीपी की कोर कमेटी के पार्टी नेता प्रफुल्ल पटेल ने शरद पवार से पार्टी का नेतृत्व जारी रखने का अनुरोध करते हुए प्रस्ताव पारित किया है।

शरद पवार करें कार्यकाल पूरा

वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक में हुए फैसलों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शरद पवार ने 2 मई को अचानक अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी। उनके फैसले से सभी हैरान थे। उन्होंने आगे की कार्रवाई के लिए और नए अध्यक्ष का चुनाव करने के लिए पार्टी नेताओं की एक समिति नियुक्त की। आज हमने समिति की बैठक की। इसमें हमने पवार साहेब से यह अनुरोध किया है कि वह अपना कार्यकाल पूरा करें।

क्या कहा था शरद पवार ने

बता दे कि महाराष्ट्र दिवस के दिन अपनी आत्मकथा के विमोचन के दौरान शरद पवार ने पार्टी प्रमुख के पद से इस्तीफा देने का एलान किया था। इस दौरान उन्होंने कहा था, ‘मेरे साथियो! मैं एनसीपी के अध्यक्ष का पद छोड़ रहा हूं, लेकिन सामाजिक जीवन से रिटायर नहीं हो रहा हूं। लगातार यात्रा मेरी जिंदगी का अटूट हिस्सा बन गया है। मैं पब्लिक मीटिंग और कार्यक्रमों में शामिल होता रहूंगा। ‘मुझे लंबे समय तक पार्टी के नेतृत्व का मौका मिला। मैंने अध्यक्ष पद की कई साल जिम्मेदारी निभाई। मैं चाहता हूं कि कोई और इस जिम्मेदारी को संभाले। अब मैं अध्यक्ष पद से रिटायरमेंट ले रहा हूं।’ 

Share This Article