शरद पवार का ऐलान, NCP के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे

शरद पवार का ऐलान, NCP के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
sharad pawar
sharad pawar

शरद पवार ने एनसीपी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा वापस ले लिया है। उन्होंने कहा है कि अब वो पुराना निर्णय वापस ले रहें हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

शरद पवार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने ऐलान किया कि वो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। शरद पवार ने कहा कि लोगों ने विनती की कि मैं पद पर वापस आऊं। पवार ने कहा कि मैंने इस्तीफे की बात किताब विमोचन के दिन कहा था। उन्होंने कहा, “2 मई को लोक माझे सांगाती के प्रकाशन के दौरान मैंने एनसीपी के अध्यक्ष पद से निवृत होने का निर्णय जाहिर किया था। सार्वजनिक जीवन में 63 वर्ष होने के बाद सभी जवाबदारी से मुक्त होने का फैसला लेने के कारण लोगों में नाराजगी थी।” 

इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की समिति ने आज पवार का इस्तीफा नामंजूर किया। पार्टी का नया अध्यक्ष चुनने के लिए पवार ने 18 सदस्यीय समिति का गठन किया था।

अचानक किया था ऐलान

आपको बता दें कि शरद पवार ने 2 मई को अचानक अध्यक्ष पद से इस्तीफे का ऐलान कर सबको चौंका दिया था। पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता पवार से अपना इस्तीफा वापस लेने की लगातार मांग कर रहे थे। शरद पवार ने कल गुरुवार को आंदोलन और नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं से बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने अपना फैसला बदलने का इरादा जाहिर कर दिया था।

शरद पवार ने कहा था, “मैं आप सभी की इच्छा को नजरअंदाज नहीं करूंगा और उसी के मुतबिक फैसला लूंगा। मैं अगले एक या दो दिन में फैसला लूंगा और मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आप लोगों को मेरे फैसले के बाद आंदोलन नहीं करना पड़ेगा।

Share This Article