Dehradun : दरोगा की बेटी के हत्यारोपी की लाश मिली, चीला नहर में पांच दिन से चल रही थी तलाश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दरोगा की बेटी के हत्यारोपी की लाश मिली, चीला नहर में पांच दिन से चल रही थी तलाश

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
चीला बैराज से बरामद किया शैलेंद्र का शव, दरोगा की बेटी आरती का हत्यारा है मृतक

छिद्दरवाला क्षेत्र में दरोगा की बेटी की हत्या करने वाले आरोपी शैलेंद्र का शव चीला बैराज से पुलिस ने शुक्रवार को बरामद कर लिया है। बता दें आरोपित ने युवती की हत्या कर शक्ति नहर में कूद कर मौत को गले लगा लिया था। घटना के बाद से ही पुलिस लगातार आरोपित की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाए हुए थी।

चीला बैराज से बरामद किया शैलेंद्र का शव

बता दें पांच मई को शैलेन्द्र भट्ट ने आरती को मौत के घाट उतार कर तीन पानी पुलिया के नीचे फेंक दिया था। आरोपी ने इसके बाद खुद नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली थी। पांच दिन बाद युवक के शव को चीला बैराज से बरामद कर लिया गया है। युवक के परिजनों को मौके पर बुलाकर उसकी शिनाख्त की कार्यवाही की गई।

दरोगा की बेटी आरती की हत्या का आरोप

बता दें सोमवार सुबह हरिद्वार -देहरादून हाईवे पर तीन पानी पुलिया के पास राहगीरों को युवती का शव पड़ा मिला। घटनास्थल पर खून भी पड़ा हुआ था संभावना जताई जा रही थी की युवती का धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। युवती के गले में गहरे घाव के निशान थे।

मामले की जांच जारी

मामले को लेकर एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि मामले की जांच जारी है। जल पुलिस द्वारा एसडीआरएफ के गोताखोरों द्वारा शुक्रवार को आरोपी के शव को चीला नहर से बरामद किया गया है। घटना से जुड़े सभी पहलुओं की विस्तृत जांच की गई है। घटना में किसी अन्य के सम्मिलित होने के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं।

जन्मदिन पार्टी की बात कहकर घर से निकली थी आरती

बता दें रविवार शाम करीब छह बजे आरती अपने दोस्त के जन्मदिन पार्टी की बात कहकर घर से निकली थी। लेकिन देर रात तक भी आरती घर नहीं लौटी। आरती का दोस्त शैलेन्द्र भी रविवार शाम अपने घर से पांच बजे निकला था। शैलेन्द्र ने अपनी बहन को बताया था कि वह रात में वापस आएगा। जब देर रात भी शैलेन्द्र घर नहीं लौटा तो उसकी बहन ने पुलिस को इसकी सूचना दी। बता दें आरती और शैलेन्द्र पिछले कई सालों से एक-दूसरे को जानते थे।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।