Entertainment : Pahalgam Attack पर शाहरुख-सलमान ने 24 घटें पर बाद तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Pahalgam Attack पर शाहरुख-सलमान ने 24 घटें पर बाद तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात

Uma Kothari
3 Min Read
shahrukh khan salman khan on Pahalgam Terror Attack

बीते दिन यानी मंगलवार 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम(Pahalgam Attack) में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हमले में अब तक 26 पर्यटकों की मौत की पुष्टी हुई है। ऐसे में लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड हस्तिया की भी इस हमले को लेकर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।

सभी सितारें इस दुखद घटना पर शोक जता रहे है। इसी बीच बॉलीवुड के दो किंग यानी की अभिनेता सलमान खान(Salman Khan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है।

pahalgam-terror-attack

शाहरुख खान ने हमले पर जताया दुख Shahrukh Khan Reaction on Pahalgam Attack

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शाहरुख खान ने एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा, “पहलगाम में हुई हिंसा पर दुख और गुस्से को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। ऐसे समय में हम केवल भगवान की ओर मुड़ सकते हैं और पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना कर सकते हैं। अपनी गहरी संवेदना व्यक्त कर सकते हैं। हम एक राष्ट्र के रूप में एकजुट होकर मजबूत बनें और इस जघन्य कृत्य के खिलाफ न्याय पाएं।”

ये भी पढ़े:- Pahalgam Attack को लेकर बड़ा खुलासा! पहले से था प्लान, 1-7 अप्रैल तक आतंकियों ने की थी रेकी फिर…

सलमान ने कहा- “पूरी कायनात को मारने के बराबर है” Salman Khan Reaction on Pahalgam Attack

सलमान खान ने भी एक्स पर पोस्ट कर इस हमले के ऊपर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “धरती का स्वर्ग कश्मीर, नरक में बदलता जा रहा है। निर्दोष लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवारों के साथ हैं। एक भी मासूम को मारना पूरी कायनात को मरने के बराबर है।”

इन सितारों ने जताई संवेदना

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा देश सदमे में है।माधुरी दीक्षित से लेकर प्रियंका चोपड़ा, आलिया भट्ट, अल्लू अर्जुन, अनुष्का शर्मा और विक्की कौशल समेत कई बॉलीवुड हस्तियों ने इस हमलों की निंदा की है। साथ ही मृतकों को श्रद्धाजलि भी दी है।

Share This Article