Entertainment : Jawan First Song: खत्म हुआ इंतज़ार! शाहरुख खान की 'जवान' का पहला गाना 'जिंदा बंदा' हुआ रिलीज़ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Jawan First Song: खत्म हुआ इंतज़ार! शाहरुख खान की ‘जवान’ का पहला गाना ‘जिंदा बंदा’ हुआ रिलीज़

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
jawan song

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ खान आज कल अपनी फिल्म ‘जवान’ को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए है। हाल ही में फिल्म का प्रीव्यू जारी किया गया था।

जिसके बाद दर्शकों का क्रेज फिल्म के प्रति और बढ़ गया है। शाहरुख़ खान अपनी फिल्म से लोगों का दिल जीत रहे है। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना जारी कर दिया है। इस गाने का टाइटल ‘जिंदा बंदा’ है।

शाहरुख का गाने में डांस

फिल्म का पहला गाना मेकर्स द्वारा रिलीज़ कर दिया गया है। ‘जिंदा बंदा’ सांग में शशरूख खान बड़े ही जोश के साथ डांस करते हुए नज़र आ रहे है। अपनी पावर पैक परफॉरमेंस से उन्होंने सब को हैरान कर दिया है। अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा गाने को तैयार किया गया है। तो वहीं गाने के बोल इरशाद कामिल द्वारा दिए गए है।

1000 डांसर्स के साथ गाना हुआ शूट

जवान के ‘जिंदा बंदा’ गाने में 1000 बैकग्राउंड डांसर मौजूद है। शाहरुख़ के पीछे फीफेल जूनियर आर्टिस्ट ने डांस किया है। गाना हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज़ किया जाना है।

जवान की कास्ट?

जवान फिल्म का निर्देशन एटली कुमार द्वारा किया जा रहा है। फिल्म में शाहरुख़ के साथ साउथ की अभिनेत्री नयनतारा है। इसके साथ सान्या मल्होत्रा और विजय सेतुपति भी मुख्य भूमिका में है। विजय सेतुपति इस फिल्म में विलेन के रोल में नज़र आएंगे। टीवी की अभिनेत्री रिद्धी डोंगरा भी फिल्म में दिखाई देंगी

कब होगी फिल्म रिलीज ?

इस फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो है। फिल्म के प्रीव्यू में भी अभिनेत्री दिखाई दी थी। फिल्म इसी साल साथ सितम्बर को रिलीज़ की जाएगी। फिल्म तमिल हिंदी और तेलुगु भाषा में रिलीज़ की जाएगी।

Share This Article