Sports : Shah Rukh Khan ने Rinku Singh को लेकर जताई ये इच्छा, कहा -मैं चाहता हूं की... - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Shah Rukh Khan ने Rinku Singh को लेकर जताई ये इच्छा, कहा -मैं चाहता हूं की…

Uma Kothari
2 Min Read
Shah Rukh Khan Rinku Singh IPL

IPL टीम कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) के बल्लेबाज रिंकू सिंह(Rinku Singh) विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक हैं। इस आईपीएल सीजन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले है। लेकिन पिछले सीजन उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी।

ऐसे में रिंकू सिंह को T20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलेगी या नहीं ? ये जल्द जी पता चल जाएगा। बता दें की भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम की घोषणा आज यानी 30 अप्रैल को कर सकती है। ऐसे में KKR के मालिक शाहरुख खान(Shah Rukh Khan) ने रिंकू सिंह के लिए एक इच्छा जताई है।

Shah Rukh Khan ने Rinku Singh को लेकर जताई ये इच्छा

आईपीएल टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरुख खान ने T20 वर्ल्ड कप टीम में आक्रामक बल्लेबाज रिंकू सिंह को शामिल करने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा की ये मेरी ख्वाइश है की रिंकू सिंह को टीम में जगह मिले। वो रिंकू जैसे प्लेयर्स में खुद को देखते हैं। ऐसे में उन्होंने आगे बढ़ता देख ख़ुशी का अनुभव होता है।

Rinku Singh को मिले T20 World CUP 2024 में जगह

किंग कहा ने आगे कहा की कई सारे बेहतरीन खिलाड़ी देश के लिए खेल रहे हैं। युवा खिलाडियों को भी टीम में मौका मिलना चाहिए। बहुत से खिलाड़ी है जो टीम में जगह बनाने के लिए प्रबल दावेदार है। लेकिन अगर रिंकू सिंह टीम का हिस्सा होंगे तो उन्हें काफी ख़ुशी होगी। रिंकू और नीतीश जैसे प्लेयर्स में वो खुद को देखते है। वो अच्छा करेंगे तो उन्हें काफी ख़ुशी होगी।

Share This Article