Entertainment : Dunki Vs Salaar: नहीं होगा 'डंकी' और प्रभास की 'सालार' के बीच क्लैश! शाहरुख ने फिल्म डेट की पोस्टपोन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Dunki Vs Salaar: नहीं होगा ‘डंकी’ और प्रभास की ‘सालार’ के बीच क्लैश! शाहरुख ने फिल्म डेट की पोस्टपोन

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
SALAARvsDUNKI

Dunki Vs Salaar: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए ये साल काफी अच्छा जा रहा है। अभिनेता की बैक टू बैक दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। ये साल शाहरुख़ का ही साल है।

साल की शुरुआत में पठान (Pathaan) और हाल ही में रिलीज़ हुई जवान ने कई सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। ऐसे में अब उनकी तीसरी फिल्म डंकी (Dunki) जल्द ही रिलीज़ होने जा रही है।

डंकी’ और ‘सालार’ के बीच नही होगा क्लैश

क्रिसमस के समय फिल्म रिलीज़ होने जा रही है। इसके अलावा प्रभास की फिल्म सालार- पार्ट 1 सीजफायर भी दिसंबर में ही रिलीज़ होने के चांस है। ऐसे में दोनों ही बड़े एक्टर की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होने वाली है। लेकिन अब रिपोर्ट्स के अनुसार डंकी के मुख्य अभिनेता शाहरुख ने फिल्म की डेट को पोस्टपोन करने का फैसला लिया है।

डंकी की रिलीज डेट में हो सकता है बदलाव

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म डंकी की रिलीज डेट में बदलाव हो सकता है। सोशल मीडिया पर ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा ‘सालार और डंकी का बॉक्स ऑफिस पर क्लैश नहीं होगा। शाहरुख खान की डंकी की रिलीज़ डेट पोस्टपोन होने के आसार है। सिनेमाघरों पर अकेले प्रभास की सालार रिलीज होगी।’

इस दिन रिलीज होगी सालार

हाल ही में फिल्म सालार के मेकर्स ने रिलीज डेट का ऐलान किया था। फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा ‘कमिंग ब्लडी सून।

22 दिसंबर को सालार सीजफायर दुनियाभर में रिलीज़ होगी। इस फिल्म में प्रभास के अलावा श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन अभिनय करते नज़र आएंगे। प्रशांत नील के द्वारा ये फिल्म डायरेक्ट की जा रही है।

इसी साल रिलीज होगी डंकी

तो वहीं डंकी की रिलीज़ डेट का मेकर्स ने अभी तक एलान नहीं किया है। हालांकि शारुख खान ने अपने आस्क मी एनीथिंग सेशन में फैंस को बताया था की फिल्म डंकी इसी साल रिलीज़ होगी। इस फिल्म में शाहरुख़ खान के अलावा तापसी पन्नू और विक्की कौशल अभिनय करते नज़र आएंगे। फिल्म को राज कुमार हिरानी निर्देश कर रहे है।

Share This Article