Entertainment : Dunki Trailer Out: खत्म हुआ इंतजार! Shahrukh Khan की फिल्म का ट्रेलर हुआ जारी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Dunki Trailer Out: खत्म हुआ इंतजार! Shahrukh Khan की फिल्म का ट्रेलर हुआ जारी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
dunki trailer out

Dunki Trailer Out: शारुख खान(Shahrukh Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म डंकी(Dunki) का ट्रेलर जारी हो गया है। मंगलवार को ‘डंकी’ का ट्रेलर ड्रॉप 4 के रूप में रिलीज़ कर दिया है। इससे पहले फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया था।

जिसके बाद फिल्म के दो गाने आए। दर्शक फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। ऐसे में मेकर्स ने फाइनली फिल्म का ट्रेलर रिलीज़(Dunki Trailer Out) कर दिया।

Shahrukh Khan की ‘डंकी’ का ट्रेलर(Dunki Trailer Out)

किंग खान ने अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी आने वाली फिल्म का ट्रेलर पोस्ट किया। ट्रेलर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा “ये कहानी मैंने शुरू की थी, लालटू से! इसे ख़त्म भी मैं ही करूंगा… अपने उल्लू दे पठ्ठों के साथ।” डंकी का ट्रेलर आपको एक जर्नी पर लेकर जाएगा जो राजकुमार हिरानी सर के विज़न से शुरू हुआ।

ये आपको दोस्ती की एक पागलपन से भरी जर्नी पर, लाइफ जो की एक ट्रेजेडी और कॉमेडी है और घर परिवार की पुरानी यादों में लेकर जाएगा। इंतज़ार हुआ ख़त्म, #DunkiDrop4 – अभी रिलीज! #Dunki 21 दिसंबर, 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.”

Dunki की स्टारकास्ट

डंकी को राज कुमार हिरानी द्वारा डायरेक्ट किया गया है। फिल्म में शाहरुख़ खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल सहित कई कलाकारों का एहम किरदार है। फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।

Share This Article