Entertainment : Dunki OTT Release: इंतज़ार हुआ खत्म! इस OTT प्लेटफार्म पर शाह रुख खान की 'डंकी' ने दी दस्तक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Dunki OTT Release: इंतज़ार हुआ खत्म! इस OTT प्लेटफार्म पर शाह रुख खान की ‘डंकी’ ने दी दस्तक

Uma Kothari
2 Min Read
dunki trailer out

Dunki OTT Release: बॉलीवुड के किंग खान शाह रुख खान की हाल ही में फिल्म डंकी (Dunki) रिलीज़ हुई थी। फिल्म को लोगों द्वारा काफी पसद किया गया। ऐसे में अब बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के बाद डंकी ओटीटी प्लेटफार्म पर भी रिलीज़ हो गई है। फैंस काफी लम्बे वक्त से फिल्म के स्ट्रीम होने का इंतज़ार कर रहे थे। ऐसे में फिल्म को वैलेंटाइन डे के बाद ओटीटी पर रिलीज़ कर दिया गया।

dunki second song teaser out

इस प्लेटफॉर्म पर डंकी हुई स्ट्रीम? (Dunki OTT Release)

डंकी के रिलीज के बाद ये सवाल बना हुआ था की फिल्म के राइट्स किस ओटीटी प्लेटफार्म को दिए गए है। तो आपको बता दें की शाहरुख़ खान की डंकी के राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए है। 15 फरवरी को फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दिया गया। इस बात की जानकारी नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दिया है।

कौन है डंकी का हिस्सा?

फिल्म डंकी में शाह रुख खान हार्डी के किरदार में नज़र आए। शाहरुख़ के साथ फिल्म में तापसी पन्नू, बोमन ईरानी, विक्की कौशल, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी अभिनय करते नज़र आए। फिल्म राज कुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी है।

Dunki की कहानी?

फिल्म की कहानी को देखा जाए तो ये डंकी माइग्रेशन पर आधारित है। चार दोस्त इल्लीगल तरीके से दूसरे देश में घुसने की कोशिश करते है। उम्मीद भरे इस सफर में उनको कई कठनाइयों का सामना करना पड़ता है।

Share This Article