Entertainment : Dunki Advance Booking: शाहरुख खान की 'डंकी' का बजा डंका! एडवांस बुकिंग में कमाए इतने करोड़ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Dunki Advance Booking: शाहरुख खान की ‘डंकी’ का बजा डंका! एडवांस बुकिंग में कमाए इतने करोड़

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
dunki second song teaser out

Dunki First Day Advance Booking: शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘डंकी’ 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। फिल्म को बड़े पर्दें पर देखने के लिए फैंस काफी लम्बे वक्त से इंतज़ार कर रहे है। ऐसे में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। जिसमें फिल्म बेहतरीन कमाई कर रही है।

एडवांस बुकिंग में कमाए इतने करोड़

खबरों की माने तो शाहरुख़ खान की फिल्म ‘डंकी’ के पहले दिन एडवांस बुकिंग में 37 हजार से अधिक टिकट बुक हो गए है। जिसमें फिल्म ने अब तक 1 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म के 37,652 टिकट बुक हो चुके है। जिसमें उन्होंने 1.36 करोड़ की कमाई कर ली है।

क्या है ‘डंकी’ की कहानी?

राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘डंकी’ दोस्तों की कहानी को दर्शाता है। जिनका सपना विदेश जाना होता है। इसके लिए वो गैर क़ानूनी तरीका अपनाते है। हालांकि घर लौटने के लिए उन्हें काफी पापड़ बेलने पड़ते है। फिल्म में शाहरुख़ खान और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में है।

‘डंकी’ का बजट

इस फिल्म में विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी एहम किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। इस फिल्म का बजट 85 करोड़ है। खबरों की माने तो छह साल में शाहरुख़ पहली बार इतने काम बजट की फिल्म कर रहे है। इसी साल शाहरुख़ खान की रिलीज़ हुई फिल्म ‘पठान’ और जवान का बजट 250 करोड़ और 300 करोड़ था।

Share This Article