Entertainment : DEVA: दशहरे पर Shahid Kapoor का फैंस को तोहफा, फिल्म से अपना लुक किया रिवील, रिलीज का हुआ खुलासा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

DEVA: दशहरे पर Shahid Kapoor का फैंस को तोहफा, फिल्म से अपना लुक किया रिवील, रिलीज का हुआ खुलासा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
deva shahid kapoor

Deva Release Date: बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट में शुमार शाहिद कपूर(Shahid Kapoor) आज कल अपनी फिल्म के शूट में व्यस्त है। साल 2003 में बॉलीवुड में रोमांटिक कॉमेडी फिल्म इश्क-विश्क से शाहीद ने कदम रखा था।

जिसके बाद उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई सारी सुपरहिट फिल्में दी हैं। हाल ही में अभिनेता ने ओटीटी पर भी धमाल मचाया। ‘फर्जी’ और ‘ब्लडी डैडी’ दर्शकों को काफी पसंद आई। ऐसे में अब एक बार फिर वो बड़े पर्दें पर धमाल मचाने आ रहे हैं।

‘DEVA’ की रिलीज का हुआ खुलासा

शाहिद की जल्द ही थ्रिलर फिल्म ‘देवा’(DEVA) आने वाली है। इस फिल्म में शाहिद के अपोजिट पूजा हेगड़े नज़र आएंगी। दशहरे के मौके पर शाहिद ने फैंस को उनकी अपकमिंग फिल्म की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया। साथ ही इस फलम में अपना लुक भी रिवील किया। फिल्म अगले साल दशहरा यानी की ११ अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।

‘DEVA’ से Shahid Kapoor का पहला लुक भी हुआ रिवील

इस फिल्म में शाहिद के किरदार का लुक भी मेकर्स ने जारी कर दिया है। शाहिद के किरदार ने व्हाइट शर्ट और पंत पहनी हुई है। अभिनेता छोटे बाल और दाढ़ी के साथ दिखा दे रहे है। साथ ही लुक को पूरा करने के लिए सनग्लासेस भी वियर कर रखे है।

हाथ में बन्दूक लिए उनका ये लुक काफी दिलचस्प है। शाहिद इस लुक में काफी दमदार लग रहे है। बता दें इस फिल्म का डायरेक्शन रोशन एंड्रयूज कर रहे है। तो वहीं फिल्म को ज़ी स्टूडियो और रॉय कपूर फिल्म्स द्वारा प्रड्यूस किया जाएगा।

Share This Article