Entertainment : Shahid Kapoor: 'छत्रपति शिवाजी' का रोल अदा करेंगे शाहिद कपूर! OMG2 के डायरेक्टर करेंगे फिल्म का निर्देशन   - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Shahid Kapoor: ‘छत्रपति शिवाजी’ का रोल अदा करेंगे शाहिद कपूर! OMG2 के डायरेक्टर करेंगे फिल्म का निर्देशन  

Uma Kothari
2 Min Read
shahid-kapoor

Shahid Kapoor upcoming projects: बाॅलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर आज कल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया‘ के लिए सुर्ख़ियों में बने हुए है। फैंस इस फिल्म के रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं। ऐसे में शाहिद इस फिल्म को प्रमोट करने में बिज़ी है। इसी बीच अभिनेता के अपकमिंग projects से जुडी खबरें भी चर्चाओं में है। खबरों की माने तो अभिनेता को छत्रपति शिवाजी महाराज का रोल ऑफर हुआ है।

shahid kapoor

छत्रपति शिवाजी महाराज का रोल करेंगे Shahid Kapoor

नेक्स्ट प्रोजेक्ट के लिए शाहिद और ‘ओएमजी 2’ के डायरेक्टर अमित राय के बीच बात चल रही है। हालांकि इसको लेकर अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। खबरों की माने तो फिल्म का बजट काफी बड़ा होने वाला है। इस फिल्म की कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के शौर्य और पराक्रम पर आधारित होगी।

मेगा बजट होगी फिल्म

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो छत्रपति शिवाजी पर बनाने वाली ये फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे महंगी फिल्मों में से एक होने वाली है। मेकर्स अब फिल्म को लेकर कास्ट फाइनल करने में लगे हुए है। रिपोट्र्स की मानें तो इस प्रोजेक्ट के लिए शाहिद ने उत्साह जाहिर किया है। फिल्म के लिए अभिनेता ने हामी भी भर दी है। जल्द ही फिल्म का नाम और इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट की जाएगी।

SHAHID-KRITI

शाहिद कपूर की तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ रिलीज डेट

बता दें की शाहिद कपूर की फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ 9 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म में उनके अपोजिट लीड रोल में कृति सेनन है। फिल्म की कहानी एक एक इंसान और रोबोट के प्यार को दर्शाती है। जहां रोबोट की भूमिका में कृति दिखाई देंगी।

Share This Article