Entertainment : Shah Rukh Khan ने Nayanthara संग किए श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन, बेटी सुहाना भी साथ आई नज़र - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Shah Rukh Khan ने Nayanthara संग किए श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन, बेटी सुहाना भी साथ आई नज़र

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
shahrukh khan

किंग खान यानि की Shah Rukh Khan के लिए ये साल काफी अच्छा गुजर रहा है। चार साल बाद फिल्म ‘पठान’ से बड़े पर्दें पर वापसी करने के बाद किंग खान मानो छा गए हो। पठान की सफलता के बाद किंग खान की जवान भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार है।

ऐसे में जवान की रिलीज़ से पहले शाहरुख़ और फिल्म की लीड अभिनेत्री नयनतारा(Nayanthara) तिरुपति पहुंचे। जहां उन्होंने श्री वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन किए। उनके साथ शाहरुख़ की बेटी सुहाना भी दिखाई दी।

तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर मंदिर के किए दर्शन

शाहरुख़ की फिल्म को दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है। फिल्म के एडवांस बुकिंग में लाखों टिकट बुक हो गए है। इसी बीच शाहरुख़ खान की एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है। वीडियो में किंग खान अपनी बेटी सुहाना खान और साउथ अभिनेत्री नयनतारा श्री वेंकटेश्वर मंदिर में देखे गए।

सुबह-सुबह वो तिरुपति के वेंकटेश्वर स्वामी के दर्शन करने के लिए गए। मंदिर में दर्शन गए शाहरुख़ खान जहां सफेद कुर्ते-पायजामे में दिखे। तो वहीं बेटी सुहाना और नयनतारा ने व्हाइट सूट-सलवार पहना हुआ था। इस पहले किंग खान जम्मू मां वैष्णो देवी के दर्शन करने भी गए थे।

पहली बार साथ दिखेंगे Shah Rukh Khan-Nayanthara

हालही में रिलीज़ हुए फिल्म के ट्रेलर से ये अनुमान लगाया जा सकता है की जवान में दर्शकों को अभिनेता के अलग-अलग रूप देखने को मिलेंगे। फिल्म में पहली बार नयनतारा और शाहरुख़ एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे है। खबरें की माने तो फिल्म में अभिनेता डबल रोल निभाएंगे।

Nayanthara का बॉलीवुड डेब्यू

किंग खान पिता और बेटे का रोल अदा करते दिखाई देंगे। फिल्म को हिंदी तेलुगु तमिल भाषा में जारी किया जाएगा।डायरेक्टर एटली ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस नयनतारा अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है। इस फिल्म में साउथ स्टार विजय सेतुपति भी एहम रोल में है।

Share This Article