Entertainment : Shah Rukh Khan की आंखों में दिक्कत, इलाज कराने जाएंगे USA, मुंबई में हुई गड़बड़ी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Shah Rukh Khan की आंखों में दिक्कत, इलाज कराने जाएंगे USA, मुंबई में हुई गड़बड़ी

Uma Kothari
2 Min Read
Shah Rukh Khan Hospitalized

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसको सुनकर उनके फैंस परेशान हो सकते है। बता दें कि हाल ही में अभिनेता अस्पताल में हीट स्ट्रोक के चलते एडमिट हुए थे।

अब उनकी आंख में कुछ परेशानी हो रही है। जिसकी वजह से वो इलाज कराने यूएसए जाएंगे। बात दें कि वो मुंबई में अपनी आंखों का इलाज करवा रहे थे। लेकिन फिर भी उनकी आंखों में दिक्कत(Shah Rukh Khan Eye Surgery) हो रही थी। जिसके चलते वो इलाज करवाने यूएसए जा रहे हैं।

शाहरुख खान की आंखों में हुई दिक्कत (Shah Rukh Khan Eye Surgery)

खबरों की माने तो मुंबई के एक हॉस्पिटल में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की आंखों का इलाज चल रहा था। हालांकि ट्रीटमेंट प्लान के हिसाब से नहीं हुआ। जिसके बाद उन्हें यूएस ले जाया जा रहा है। बता दें कि 29 जून को शाहरुख अस्पताल गए थे। मीडिया रिपोट्स की माने तो शाहरुख खान की आंखों में दिक्कत पता करने के लिए वो USA जा रहे है। बता दें कि आज यानी 30 जुलाई को वो यूएस के लिए रवाना होंगे।

शाहरुख जल्द करेंगे फिल्म की शूटिंग शुरु

बता दें कि शाहरुख खान के पास कई फिल्मों की लाइन लगी हुई है। उन्होंने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि साल 2024 में वो फिल्मों की शूटिंग करेंगे। बता दें कि शाहरुख बेटी सुहाना के शाथ फिल्म किंग कर रहे है। जिसमें अभिषेक बच्चन विलेन की भूमिका निभाएंगे। बता दें कि बीते साल अभिनेता की डंकी फिल्म रिलीज हुई थी। जिसने बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई की थी।

Share This Article