Entertainment : Jawan Collection Day 8: घट रहा Shah Rukh Khan की फिल्म का कलेक्शन, 8वें दिन किया सबसे कम कलेक्शन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Jawan Collection Day 8: घट रहा Shah Rukh Khan की फिल्म का कलेक्शन, 8वें दिन किया सबसे कम कलेक्शन

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
jawan twitter review

Jawan Collection Day 8: शाहरुख खान(Shah Rukh Khan ) की फिल्म ‘Jawan’ बॉक्स ऑफिस पर कई सारे रिकॉर्ड तोड़ें है। फिल्म शानदार कमाई कर रही है। जवान ने पहले दिन देशभर में 75 करोड़ और दुनियाभर में 125 करोड़ कमा कर सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है।

इसके अलावा छठे दिन सबसे ज्यादा 80 करोड़ का कलेक्शन कर नया रिकॉर्ड बना लिया। लेकिन फिल्म की वीकेंड के बाद कमाई में लगातार गिरावट आ रही है। हालांकि फिल्म अभी भी डबल डिजिट में ही कलेक्शन कर रही है। to ऐसे में जानते है की फिल्म ने आठवें दिन कितने करोड़ की कमाई की है।

Jawan Advance Booking

Shah Rukh Khan की फिल्म की कमाई में गिरावट

एटली द्वारा निर्देशित ये फिल्म सात सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई थी। फिल्म ने शुरुआत में काफी अच्छा कलेक्शन किया। लेकिन वीकडेस में फिल्म की कमाई में गिरावट आ रही है। संडे के बाद से ही फिल्म की कमाई में गिरावट आणि शुरू हो गई थी।

‘8वें दिन का कलेक्शन (Jawan Collection Day 8)

75 करोड़ की ओपनिंग के बाद फिल्म हफ्ते भर में 20 करोड़ पर आ गई है। ऐसे में फिल्म के आठवें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने आठवें दिन 19.50 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने देशभर में अब तक टोटल 387.78 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।

फिल्म का अब तक का डेवाइज कलेक्शन

  • पहले दिन का कलेक्शन – 75 करोड़ रुपये
  • दूसरे दिन का कलेक्शन – 53.23 करोड़ रुपये
  • तीसरे दिन का कलेक्शन- 77.83 करोड़ रुपये
  • चौथे दिन का कलेक्शन – 80.1 करोड़ रुपये
  • पांचवें दिन का कलेक्शन – 32.92 करोड़ रुपये
  • छटे दिन का कलेक्शन – 26 करोड़ रुपये
  • सातवें दिन का कलेक्शन – 23.2 करोड़ रुपये
  • आठवें दिन का कलेक्शन – 19.50 करोड़ रुपये
  • कुल- 387.78 करोड़ रुपये

‘जवान’ तोड़ेगी ‘पठान’ का रिकॉर्ड?

जनवरी में रिलीज हुई शारुख खान की ‘पठान’ और ‘जवान’ ने दुनिया भर में 600 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री की है। ‘पठान’ ने दुनिया भर में टोटल 1050 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है। तो वहीं देशब हर में फिल्म का कलेक्शन 543.09 करोड़ का था।

ऐसे में माना जा रहा है की जवान पठान को कलेक्शन के मानलें में पीछे छोड़ देगी। फिल्म ने आठ दिन में ही 380 करोड़ से ऊपर का कलेक्शन कर लिया है। ऐसे में देखना हो गए इस वीकेंड जवान की कमाई में उछाल आता है की नहीं।

Share This Article