बॉलीवुड में मुकाम हासिल करने के बाद कई सेलेब्स ने हॉलीवुड के प्रोजेक्ट्स भी किए है। जिसमें प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), इरफान खान आदि के नाम शामिल है। हालांकि हॉलीवुड में हिंदी सिनेमा के बादशाह शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) ने एक भी हॉलीवुड फिल्म नहीं की है। ऐसे में एक हॉलीवुड सीरीज में शाहरुख का जलवा देखने को मिला। ‘इंटरव्यू विद द वैम्पायर सीजन 2’ में शाहरुख खान के नाम ने सभी का ध्यान खींचा।
Shah Rukh Khan का इस हॉलीवुड सीरीज में हुआ जिक्र
किंग खान ने हॉलीवुड में काम नहीं किया है। लेकिन उसके बावजूद दुनियभर में लोग उन्हें जानते है। देश के साथ-साथ विदेशों में भी शाहरुख खान के चर्चे है। ऐसा ही कुछ हाल ही में हुआ है। बता दें कि हॉलीवुड की एक सीरीज में अभिनेता के नाम का जिक्र हुआ है। ऐसे में ये देखकर उनके फैंस खुशी से झूम उठे।
हॉलीवुड सीरीज ‘इंटरव्यू विद द वैम्पायर सीजन 2’ (Interview with the Vampire 2) 12 मई को रिलीज हुई। ऐसे में भारतीय दर्शकों का ध्यान इस सीरीज में सबसे ज्यादा शाहरुख खान के नाम (Shah Rukh Khan in Vampire 2) ने खींचा। दरअसल इस सीरीज में अभिनेता का नाम लिया गया है। ये सुनकर लोग खुश हो गए। ऐसे में सोशल मीडिया पर सीरीज का ये सीन तेजी से वायरल हो रहा है।
वैम्पायर 2 कहां देख सकते है?
रविवार को ‘इंटरव्यू ऑफ द वैम्पायर 2’ अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज की गई है। हालांकि ये सीरीज भारत में रिलीज नहीं हुई है।