Big News : दृष्टिबाधित बच्ची से यौन शोषण: CM ने दिए सभी शैक्षणिक संस्थाओं में सघन निरीक्षण के निर्देश - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दृष्टिबाधित बच्ची से यौन शोषण: CM ने दिए सभी शैक्षणिक संस्थाओं में सघन निरीक्षण के निर्देश

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
CM DHAMI

हल्द्वानी के गौलापार में दृष्टिबाधित बच्ची से यौन शोषण के मामले का सीएम ने संज्ञान लिया है। सीएम ने मामले को गंभीर बताते हुए प्रदेश में संचालित होने वाले सभी आवासीय शैक्षणिक संस्थाओं में सघन निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।

बच्ची से यौन शोषण मामले में दो लोग गिरफ्तार

बता दें दृष्टिबाधित बच्ची के यौन शोषण के आरोप में बीते शुक्रवार को पुलिस ने नेशनल एसोसिएशन फार द ब्लाइंड (NAB) नवाड़खेड़ा, गौलापार के महासचिव एवं संचालक श्याम धानक को गिरफ्तार किया था।

ये है पूरा मामला

पीड़ित के परिवार ने नैनीताल के एसएसपी को शिकायती पत्र दिया था। जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी दृष्टिबाधित बच्ची के साथ यौन शोषण हुआ है। आरोप है कि बच्ची हल्द्वानी स्थित एक दृष्टिबाधित संस्थान में पढ़ती है। आरोप है कि संस्थान के महासचिव ने ही बच्ची का यौन शोषण किया है।

सीएम धामी ने लिया मामले का संज्ञान

सीएम धामी ने घटना को अमानवीय घटना बताया है। सीएम ने मामले को गंभीर बताते हुए प्रदेश में संचालित होने वाले सभी आवासीय संस्थाओं में सघन निरीक्षण करने के निर्देश दिए है। ताकि इस तरह की घटना प्रदेश में फिर न हो सके।

जिलाधिकारियों को दिए सघन निरीक्षण के निर्देश

इस प्रकरण में सोमवार को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि सम्बन्धित विभाग व पुलिस के अधिकारियों के साथ संयुक्त टीम बनाकर आवासीय शैक्षणिक संस्थाओं में जागरूकता अभियान चलाया जाए।

कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि यदि किसी बच्चे के साथ यौन शोषण या दुर्व्यवहार का कोई प्रकरण सामने आता है तो तत्काल कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।