Highlight : 5 से 10 साल तक के इतने बच्चों का यौन शोषण! CBI ने गिरफ्तार किया जूनियर इंजीनियर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

5 से 10 साल तक के इतने बच्चों का यौन शोषण! CBI ने गिरफ्तार किया जूनियर इंजीनियर

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand news

 

उत्तर प्रदेश : CBI ने उत्‍तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एक जूनियर इंजीनियर को कथित तौर पर पांच से 16 वर्ष तक की उम्र के करीब 50 बच्‍चों के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी 10 से अधिक सालों से ऐसा कर रहा था. आरोपी कथित तौर पर ऑनलाइन वीडियो और फोटोग्राफ की बिक्री भी करता था.

बच्‍चों के साथ यौन शोषण की करतूत को तीन जिलों चित्रकूट, बांदा और हमीरपुर में अंजाम दिया गया. आरोपी जूनियर इंजीनियर को बांदा जिले में अरेसट किया गया और उसे जल्‍द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा. तलाशी के दौरान सीबीआई ने आठ मोबाइल फोन, करीब आठ लाख रुपये की नकदी, सैक्‍स टॉयज, लैपटॉप और बड़ी मात्रा में चाइल्‍ड सेक्‍स एब्‍यूस मटेरियल बरामद किया है.

आरोपी ने जांचकर्ताओं को बताया है कि इस करतूत को लेकर  मोबाइल फोन या इलेक्‍ट्रॉनिक गेजेट्स का लालच देकर बच्‍चों का मुंह बंद रखता था. जनवरी में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्‍यूरो NCRB के डाटा के अनुसार, भारत में हर रोज 100 से अधिक बच्‍चों का यौन शोषण होता है. पिछले साल के मुकाबले इसमें करीब 22 फीसदी का उछाल आया है.

 

Share This Article