हल्द्वानी/बरेली : यूपी के बरेली के फीनिक्स मॉल के सामने एक बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर मसाज पार्लर की आड़ चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। अलग-अलग थानों की पुलिस ने छापा मारकर नौ युवक और पांच युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गईं लड़कियां असम, दिल्ली और हल्द्वानी, जबकि युवक शहर के ही छोटे व्यापारी हैं।
मसाज पार्लर जिस बिल्डिंग में किराये पर चल रहा था, वह एक सेवानिवृत्त पुलिस इंस्पेक्टर की बताई जा रही है। इज्जतनगर क्षेत्र में पीलीभीत बाईपास स्थित फीनिक्स मॉल के सामने स्थित राजरानी टॉवर में करीब छह महीने पहले मीरगंज के नगरिया कल्यान निवासी ईशान खान ने द हीलिंग टच स्पा नाम से मसाज पार्लर खोला था।
लड़कियां मसाज करती हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से यहां मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार का धंधा होने की पुलिस को शिकायतें मिल रही थीं। इनमें आजाद इफको में संविदा कर्मी है, बाकी सभी छोटे व्यापारी हैं। इसके अलावा मसाज करने वाली पांच युवतियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पार्लर की भी छानबीन की गई। थाने लाकर सभी के बयान भी दर्ज किए गए।