National : HEAT WAVE : अगले पांच दिन भीषण लू का अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने इन राज्यों में दी चेतावनी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

HEAT WAVE : अगले पांच दिन भीषण लू का अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने इन राज्यों में दी चेतावनी

Renu Upreti
1 Min Read
Severe heat wave alert issued for next five days
Severe heat wave alert issued for next five days

मौसम विभाग ने उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाके और पूर्वी व मध्य भारत में अगले पांच दिन भीषण लू का अलर्ट (HEAT WAVE ALERT) जारी किया है। इसके उलट, दक्षिण भारत के अधिकांश इलाकों में 23 मई तक आंधी-तूफान के साछ तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में 19 जगह, हरियाणा में 18, दिल्ली में आठ और पंजाब में दो जगह पारा 45 डिग्री को पार कर गया है।

लू को लेकर रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने पश्चिम राजस्थान में अत्यधिक गंभीर लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। हरियाणा, पंजाब, पूर्वी राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और गुजरात में गंभीर लू को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही, नवजात बच्चों, बुजुर्गों व पुराने रोगों के मरीजों समेत कमजोर लोगों की देखभाल की जरूरत बताई है।

मौसन विभाग ने दी चेतावनी

मौसम विभाग ने सभी लोगों से बहुत जरुरी होने पर ही घर से बाहर जाने की हिदायत दी है। ज्यादा समय तक रहने पर सूरज का से लू का खतरा है।

Share This Article