National : इन राज्यों में भीषण गर्मी का ऐलान, यहां हल्की बारिश की संभावना, जानें मौसम का हाल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

इन राज्यों में भीषण गर्मी का ऐलान, यहां हल्की बारिश की संभावना, जानें मौसम का हाल

Renu Upreti
3 Min Read
Severe heat announced in these states
Severe heat announced in these states

आंधी-तूफान की वजह से दिल्ली-एनसाआर, यूपी-बिहार में भले थोड़ी राहत जरुर मिली हो लेकिन अब ये राहत खत्म होने वाली है। एक बार फिर मौसम विभाग ने भीषण गर्मी का ऐलान किया है। अब फिर से पारा आसमान छूने वाला है। बिहार से लेकर राजस्थान तक भयंकर गर्मी पड़ेगी। आसमान से आग की बारिश होगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी राजस्थान में लू चलेगी। हालांकि मौसम विभाग ने कुछ राज्यों के लिए हल्की बारिश की संभावना बताई है। आइये जानते हैं देश में कहां कैसा रहेगा मौसम।

आज का मौसम, यहां होगी बारिश

मौसम संबंधी वेबसाइट स्काईमेट के मुताबिक, आज यानी सोमवार को बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, कर्नाटक, कोरल और तेलंगाना के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं भी चलने की उम्मीद है। इसी के साथ पंजाब, हरियाणा, झारखंड और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में हल्की बारिश से थोड़ी राहत मिल सकती है। फिलहाल इन राज्यों में भयंकर गर्मी पड़ रही है। राजस्थान का पारा 45 पार चला गया है।

16 मई तक हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी

इसी के साथ राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और साउथ हरियाणा में 16 मई तक हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी। वहीं दिल्ली-एनसीआर में 16 मई के बाद हीटवेव जैसी स्थिति बनेगी। मौसम विभाग का कहना है कि अगले सप्ताह से दिल्ली एनसीआर आग की भट्टी बनने वाला है। दिल्ली एनसीआर का तापमान दिन में 43 पार रहने की संभावना है।

उत्तराखंड में पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाद ने उत्तराखंड के पांच जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कहीं-कहीं आंधी-तूफान और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में कहीं-कहीं आंधी के साथ बादलों के गरजने और बिजली चमकने के भी आसार हैं। विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में 45-50 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। इसी अवधि में प्रदेश के अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी के साथ प्रशासन को लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर एहतियाती कदम उठाने को कहा गया है।

Share This Article