Uttarakhand : सातवीं कक्षा की छात्रा ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सातवीं कक्षा की छात्रा ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
TRAIN KI CHAPET MAI AAYA GULDAR

रुद्रपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सातवीं कक्षा की छात्रा ने रानीखेत एक्सप्रेस के आगे कूद कर अपनी जान दे दी। छात्रा की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

छात्रा ने ट्रेन के आगे कूद कर दी जान

छात्रा की पहचान वंदना (13) पुत्री तेजपाल निवासी ट्रांजिट कैंप शिव नगर के रूप में हुई। तेजपाल मूल रूप से बरेली के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि किशोरी रात करीब आठ बजे अपने घर से बिना किसी को कुछ बताए निकल गई। किशोरी के परिजनों ने जब उसकी खोजबीन की तो रात करीब दो बजे पुलिस के माध्यम से पता चला की उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला है।

जानकारी के अनुसार ट्रेन ड्राइवर ने बताया कि उन्होंने घटना को साफ देखा की किस तरह छात्रा ट्रेन के आगे कूद गई थी। पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किशोरी के पिता ने बताया कि वो 10 जून को ही बरेली से शहर में मजदूरी करने के सिलसिले में अपने परिवार के साथ आए थे।

छात्रा का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

पूछताछ में किशोरी के पिता ने बताया की घर में किसी तरह का कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ था न ही कभी बच्ची को डांटा था। घटना के बाद से किशोरी के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार एसएचओ विक्रम राठौर का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।