Udham Singh Nagar : सात विदेशी पर्यटकों समेत एक भारतीय गाइड लापता, पुलिस तलाश में जुटी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सात विदेशी पर्यटकों समेत एक भारतीय गाइड लापता, पुलिस तलाश में जुटी

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
khabar uk

khabar ukनैनीताल (मोहम्मद यासीन) : उत्तराखण्ड के हिमालय में नंदा देवी पर्वत को फतह करने पहुंचे सात विदेशी पर्यटकों समेत एक भारतीय गाइड लापता हो गए हैं। पर्वतारोहियों का दूसरा दल तय समय में मुनस्यारी बेस कैम्प पहुँच गया है। प्रशासन और रैस्क्यू टीमें लापता अमेरिकी, ब्रिटिश और ऑस्ट्रेलियनों के साथ भारतीय लाइजनर की तलाश में जुट गया है।

जनाकारी के अनुसार अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और ऑस्ट्रेलिया के पर्वतारोहियों का 12 सदस्यीय एक दल उत्तराखण्ड के कठिन नंदा देवी पर्वत ईस्ट को फतह करने 13 मई को निकला था। नंदा देवी पर्वत समुद्र सतह से 7434 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। दल के सदस्यों को एक जून को पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी पहुंचना था। पर्वतारोहियों का एक दल शुक्रवार शाम अपने तय समय में मुनस्यारी पहुंच गया। अमेरिकी, ब्रिटिश और ऑस्ट्रेलियन पर्वतारोहियों के साथ एक भारतीय लाइजनर गाइड भी है। इन आठों पर्वतारोहियों का अभी तक कोई अता पता नहीं लग सका है। पर्वतारोही दल का नेतृत्व दिल्ली की हिमालयन रन एंड ट्रैक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी संभाल रही है।

प्रशासन ने एक लिस्ट जारी कर आठों लापता लोगों के नाम और राष्ट्र का ब्यौरा दिया है ।

(1) मार्टिन मौरीन, लीडर, यू.के.

(2) जॉन मैक लेरिन, यू.के.

(3) रुपर्ट विवेल, यू.के.

(4) रिचर्ड पेन, यू.के.

(5) रूथ मैक कैंसि, ऑस्ट्रेलिया

(6) एंथोनी सुदेकुम, यू.एस.ए.

(7) रोनेलड बीमल, यू.एस.ए. &

(8) चेतन पाण्डे, भारतीय, लाइजन ऑफिसर।

Share This Article