पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में आग लगी है। इसी संस्थान में कोरोना की वैक्सीन बनाई जा रही है। हालांकि बताया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीन जिस हिस्से में बनाई जा रही है वहां आग का कोई असर नहीं है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट की SEZ3 बिल्डिंग में लगी आग लगातार बढ़ती गई। आग की सूचना पाकर मौके पर फायर फाइटर्स पहुंचे हैं। फायर फाइटर्स आग पर काबू पाने की कोशिश में हैं।
वहीं महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने पुणे के अधिकारियों से बात की है। उद्धव ने आग से हुए नुकसान की जानकारी ली है। उन्होंने आग को जल्द कंट्रोल करने और नुकसान को कम से कम रखने के निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले पीएम मोदी ने इस संस्थान का दौरा किया था। यहीं कोरोना वैक्सीन बनाई जा रही है। यहां बनाई गई वैक्सीन देश के अलग अलग हिस्सों में पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि देश को मिल रही कोरोना वैक्सीन की आपूर्ति पर इस आग का कोई खास असर नहीं पड़ेगा।