Entertainment : Poacher Trailer: ' रोंगटे खड़े कर देगा पोचर' का ट्रेलर, इस दिन रिलीज होगी सीरीज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Poacher Trailer: ‘ रोंगटे खड़े कर देगा पोचर’ का ट्रेलर, इस दिन रिलीज होगी सीरीज

Uma Kothari
2 Min Read
poacher trailer out

एमी पुरस्कार विजेता फ़िल्मकार रिची मेहता आज कल अपनी सीरीज ‘पोचर’ को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। हाथी दांत के सबसे बड़े शिकार गिरोह पर ये सीरीज बेस्ड है। ऐसे में मेकर्स ने सीरीज का ट्रेलर जारी कर दिया है। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस सीरीज का ट्रेलर देख आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

सच्ची घटनाओं पर बेस्ड है सीरीज

क्राइम सीरीज ‘पोचर’ सच्ची घटनाओं पर आधारित है। ये सीरीज देश के इतिहास में सबसे बड़े हाथी दांत के शिकारी गिरोह को दर्शाती है। इस सीरीज को रिची मेहता द्वारा ही लिखा गया है।

साथ ही वो इस इस फिल्म को डायरेक्ट और प्रड्यूस भी कर रही है। सीरीज में निमिषा सजयन, रोशन मैथ्यू और दिब्येंदु भट्टाचार्य जैसे कलाकार शामिल है। सीरीज को 240 से अधिक देशों में अलग-अलग भाषाओं में रिलीज़ किया जाएगा।

आलिया भट्ट भी जुड़ी हैं सीरीज से

बता दें की आलिया इस सीरीज में बतौर एग्जीक्यूटिव प्रड्यूसर के तौर पर जुड़ी है। आलिया की प्रोडक्शन कंपनी ‘इटरनल सनशाइन’ सीरीज को प्रड्यूस कर रही है। बता दें की बीते दिनों ‘पोचर’ से आलिया भट्ट की झलक दिखाई दी थी। जिसमें कुछ पुलिसकर्मी के साथ आलिया जंगल में दिखाई दे रही थी। पोचर सीरीज अमेज़न प्राइम पर 23 फरवरी को स्ट्रीम होने जा रही है।

Share This Article