Highlight : उत्तराखंड में सनसनीखेज़ वारदात : पार्षद हत्याकांड का CCTV वीडियो आया सामने - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड में सनसनीखेज़ वारदात : पार्षद हत्याकांड का CCTV वीडियो आया सामने

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
murder

 

रुद्रपुर : उधमसिंह नगर में बदमाशों ने खुले में वारदात को अंजाम दिया। इस वारदात से साफ है कि बदमाशों में अब खाकी का खौफ नहीं रहा बल्कि वो अपना खौफ फैलाना चाहते हैं। बता दें कि रुद्रपुर में बीजेपी समर्थित पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। गाड़ी में आए बदमाशों ने पार्षद को घर से बाहर बुलाकर गोली मार दी। उनको इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने पार्षद प्रकाश सिंह धामी को मृत घोषित कर दिया। वहीं अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमे साफ तौर पर देखा जा सकता है कि बदमाश ने कैसे बंदूक निकाली और पार्षद पर चला दी और फरार हो गए।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रुद्रपुर के भदईपुरा से पार्षद प्रकाश सिंह धामी को सुबह-सुबह कार सवार बदमाशों ने घर से बाहर बुलाकर गोली मार दी। पार्षद प्रकाश सिंह धामी के गोली सर, गले और सीने पर लगी। सूत्रों की के अनुसार तो पार्षद प्रकाश सिंह धामी ने अपने बचाव के लिए भागने का भी प्रयास किया, लेकिन बदमाशों ने पीछा कर गोली मारी दी। वहीं पुलिस आऱोपियों की तलाश में जुट गई है।

Share This Article