Highlight : चंपावत में बाघ का शव मिलने से मची सनसनी, पहाड़ों पर बाघ के आने से लोग हैरान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

चंपावत में बाघ का शव मिलने से मची सनसनी, पहाड़ों पर बाघ के आने से लोग हैरान

Yogita Bisht
2 Min Read
मृत बाघ (1)

चंपावत के ग्राम पंचायत ढकना बडोला व डुंगरासेठी से सटे जंगल में बाघ का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पहाड़ों पर बाघ नहीं आते ऐसे में बाघ का शव मिलने से हर कोई हैरान है। वन विभाग ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

चंपावत में बाघ का शव मिलने से मची सनसनी

बडोला व डुंगरासेठी से सटे जंगल में लकड़ी लेने गई महिलाओं द्वारा एकहत्या नौले के पास विशालकाय 7 फ़ीट लंबे और 4 फ़ीट ऊंचे बंगाल टाइगर का शव देखा। महिलाओं ने इसकी जानकारी गांव वालों को दी। जिसके बाद बाघ का शव पड़े होने की जानकारी वन विभाग को दी गई। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा बंगाल टाइगर के शव को कब्जे में लिया।

बाघ की मौत के कारणों का नहीं चल पाया पता

फिलहाल बाघ की मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है। मौके पर पहुंचे डीएफओ चम्पावत नवीन पंत व एसडीओ नेहासौन ने बताया मौत आपसी संघर्ष में हुई लग रही है। बाघ की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। बंगाल टाइगर के DNA की जांच भारतीय वन्य जीव संस्था देहरादून में भेजी जाएगी। जबकि बिसरा जांच के लिए IVRI बरेली भेजा जाएगा।

पहाड़ों पर बाघ देखे जाने से लोग हैरान

चंपावत में पहले कभी बाघ नहीं देखे गए थे। ऐसे में बाघ का शव मिलने से हर कोई हैरान है। डीएफओ चम्पावत का कहना है किबंगाल टाइगर जो आज तक यहां नही देखे गए आखिर कहां से आए और कितने हैं इस बारे में जानकारी ली जा रही है। जबकि ग्रामीणों का दावा है कि कुछ महीने पहले यहां बाघ देखा गया था। पहाड़ों पर बाघ का दिखना खतरे की घंटी है, जिसने वन विभाग के कान खड़े कर दिए हैं। वन विभाग के अधिकारी भी हैरान हैं आखिर बंगाल टाइगर यहां कहां से आया।

Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।