National : कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने चुनाव आयोग से की मुलाकात, पीएम के खिलाफ पेश की शिकायतें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने चुनाव आयोग से की मुलाकात, पीएम के खिलाफ पेश की शिकायतें

Renu Upreti
3 Min Read
Senior Congress leaders met the Election Commission
Senior Congress leaders met the Election Commission

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सीनियर नेताओं के साथ मिलकर चुनाव आयोग से मुलाकात की। उन्होनें एक्स हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है। जयराम ने कहा, अपने सहयोगियों सलमान खुर्शीद, मुकुल वासनिक, पवन खेड़ा और गुरदीप सप्पल के साथ अभी-अभी चुनाव आयोग से मुलाकात की है और 6 शिकायतें पेश की हैं और उन पर बहस की है, जिनमें से 2 खुद पीएम के खिलाफ है।

उन्होनें कहा, यह चुनाव आयोग के लिए सभी दलों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करके अपनी स्वतंत्रता प्रदर्शित करने का समय है। हम इस उम्मीद में हैं कि माननीय आयोग अपने संवैधानिक जनादेश को बरकरार रखेगा। अपनी, ओर से हम इस शासन को बेनकाब करने के लिए राजनीतिक और कानूनी सभी रास्ते अपनाना जारी रखेंगे।

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने क्या कहा?

वरिष्ठ वकील और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, पीएम अपने भाषणों में जो कहते हैं, उसमें हमे बहुत दुख होता है, उन्होनें हमारे घोषणापत्र के बारे में कहा कि वह झूठ का पुलिंदा है, हम इससे बहुत दुखी है। आप किसी पार्टी से असहमत हो सकते हैं, आप इस पर तर्क कर सकते हैं, आप इसका विच्छेदन कर सकते हैं, लेकिन एक राष्ट्रीय स्तर की पार्टी जो हमारे राष्ट्रीय आंदोलन में शामिल रही है, उसके लिए ये कहना कि वह अपने घोषणापत्र में झूठ का पुलिंदा लिखेगी, इसका हमें दुख है।’

खुर्शीद ने कहा, हम समझते हैं कि पीएम को ऐसी बात कहते का कोई अधिकार नहीं है। यह मामला चुनाव आयोग के समक्ष है। मैंने उनसे इसे गंभीरता से लेने और इसे पर कार्रवाई करने का विशेष अनुरोध किया है।

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने क्या कहा?

वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, हमने कई मुद्दे उठाए, जिस तरह से पीएम ने हमारे घोषणापत्र में मुस्लिम लीग को दर्जा दिया, उस पर हमने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। हमने विश्वविद्यालयों में पीएम के होर्डिंग्स पर भी अपने विचार व्यक्त किए। चुनाव घोषित किया जा चुका है। मंत्रालय फिलहाल कार्यवाहक सरकार है और उन्हें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर इस तरह प्रतिबंध लगाने का अधिकार नहीं है।’

Share This Article