Trending : प्रेग्नेंट हुईं सीमा हैदर, सचिन ने कुछ यू किया खुशी का इजहार, Video Viral - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

प्रेग्नेंट हुईं सीमा हैदर, सचिन ने कुछ यू किया खुशी का इजहार, Video Viral

Uma Kothari
2 Min Read
seema haider pregnant news सीमा हैदर

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। सीमा हैदर मां बनने वाली है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद दी है। सीमा ने अपने पति सचिन मीणा के साथ एक वीडियो पोस्ट की है। जिसमें वो प्रेग्नेंसी किट के जरिए गर्भवती होने की बात (Seema Haider Pregnancy Test) सचिन को बता रही है। पोस्ट होते ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

प्रेग्नेंट हुईं सीमा हैदर

सीमा हैदर गर्भवती हैं। इस बात की पुष्टि उन्होंने खुद वीडियो शेयर कर दी है। वीडियो में देखा जा सकता है सीमा प्रेग्नेंसी टेस्ट किट लिए हुए हैं। मुस्कुराकर वो सचिन के पास आती है और कहती है कि तुम फिर पापा बनने वाले हो। ये सुनकर सचिन कहता है ‘अच्छा जी, सच्च में, क्या बात है।’

सचिन ने कुछ यू किया खुशी का इजहार

खुशखबरी सुनाने के बाद सीमा सचिन से खुशी जाहिर करने की बात करती है। इस पर सचिन प्रेग्नेंसी किट को गले से लगा लेता है। साथ ही सीमा को भी गले लगाने की कोशिश करता है। दोनों इस वीडियो में काफी खुश लग रहे है। सोशल मीडिया पर दोनों की ये वीडियो जमकर वायरल हो रही है।

बीते साल पाकिस्तान से भारत आई थी सीमा हैदर

साल 2023 में मई के महीने में सीमा हैदर नेपाल के रास्ते से भारत में अवैध रूप से घुसी थी। जिसके बाद सभी न्यूज चैनल में सीमा हॉट टॉपिक बन गई। बता दें कि पहले से ही सीमा शादीशुदा है। शादी से चार बच्चे भी हैं। चारों बच्चों के साथ ही वो भारत आई। तो वहीं पहला पति गुलाम हैदर अभी भी पाकिस्तान में ही है। सोशल मीडिया पर सीमा और सचिन दोनों ही काफी एक्टिव रहते है। साथ ही अपनी लाइफ से जुड़ी सभी जानकारी वो लोगों के साथ साझा करते है।

Share This Article