Entertainment : Seema Haider News: मां बनने वाली है सीमा हैदर! सचिन के बच्चे को देगी जन्म, इंटरव्यू में खुद किया कन्फर्म - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Seema Haider News: मां बनने वाली है सीमा हैदर! सचिन के बच्चे को देगी जन्म, इंटरव्यू में खुद किया कन्फर्म

Uma Kothari
3 Min Read
seema haider

Seema Haider News: पाकिस्तान से अपने प्यार सचिन के लिए भारत आई सीमा हैदर अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं। ऐसे में अब एक बार फिर वो खबरों में बनी हुई है।

दरअसल सीमा हैदर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है की सीमा सचिन के बच्चे की मां बनने वाली है। नए साल में सीमा ने खुद इस बात को कन्फर्म किया है। उन्होंने कहा की की खुशियां आने वाली है।

Seema Haider

मां बनने वाली है Seema Haider

एक इंटरव्यू के दौरान जब सीमा हैदर से पूछा गया कि कब वो नन्हे मेहमान के आने की खबर देंगी। तो इसपर जवाब देते हुए उन्होंने कहा की जल्द ही खुशियां आने वाली है।

साथ ही उन्होंने अपनी प्रेगनेंसी को लेकर भी बात की। मीडिया को दिए इंटरव्यू के अनुसार नए साल में सीमा मां बनने वाली है। इसके साथ ही सचिन और परिवार वालों ने भी मीडिया के सामने इस बात को क़बूला है। इसके साथ ही सचिन का हाथ देखकर ये भी बताया गया है की लड़का होगा। इंटरव्यू में सीमा ने भी खुद इस बात पर हामी भरी है।

Seema Haider to become a mother? Will give birth to Sachin's child

इंटरव्यू के दौरान Seema Haider ने किया खुलासा

इंटरव्यू के दौरान जब सीमा हैदर से पुछा गया की “क्या 2024 नई खुशियां लेकर आ रहा है?” इस पर सीमा ने कहा की साल नई खुशियांलेकर आने वाला है।’

सीमा आगे कहती है की बीता साल भी बहुत खुशियां लेकर आया था। थोड़ा दुख जरूर हुआ। सचिन का जन्मदिन आने वाला है। अच्छा होगा की कोई और भी जन्म लें। रिपोर्ट्स ने आगे पुछा की होली के पहले या बाद ? तो इसपर सीमा ने जवाब दिया की होली से पहली नहीं पर जल्द ही खुशखबरी आएगी।

Seema Haider के है चार बच्चे

बता दें की पाकिस्तान से जब सीमा हैदर बॉर्डर पार कर आई तो वो अपने बच्चों को भी साथ लेकर आई थी। सीमा हैदर के पहले पति से चार बच्चे है। जिसमें एक आठ साल का बेटा फरहान अली जिसका नाम चेंज कर राज रख दिया है। इसके अलावा तीन बेटियां फरवा,फरिहा बतूल और फरहा बतूल है। इन तीनों का भी नाम बदलकर प्रियंका, मुन्नी और परी रख दिया गया है।

Share This Article