Trending : सीमा हैदर ने मनाई शादी की पहली सालगिरह, अब सचिन के साथ हिंदू रीति-रिवाज से करेगी दोबारा शादी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सीमा हैदर ने मनाई शादी की पहली सालगिरह, अब सचिन के साथ हिंदू रीति-रिवाज से करेगी दोबारा शादी

Renu Upreti
2 Min Read
Seema Haider celebrated her first wedding anniversary

पाकिस्तान की सीमा हैदर और नोएडा के सचिन मीणा की प्रेम कहानी एक साल से लगातर सुर्खियों में बनी हुई है। दोनों की मुलाकात साल 2019 में पबजी गेम खेलने के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों नेपाल में जाकर मिले। सीमा और सचिन ने दावा किया था कि उन्होनें नेपाल के एक मंदिर में शादी कर ली। इसके बाद अब सीमा- सचिन ने शादी की पहली सालगिरह मनाई है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।

सीमा- सचिन ने मनाई शादी की पहली सालगिरह

बता दें कि सीमा और सचिन दोनों नोएडा के रबूपुरा में रहते हैं। यहां दोनों ने अपना खुद का घर बनवा लिया है। यहां सीमा और सचिन ने अपनी शादी की पहली सालगिरह बड़े धूमधाम से मनाई। पूरे घर को शानदार तरीके से सजाया गया। इसके बाद स्टेज भी लगा, जिस पर सीमा और सचिन दूल्हा- दुल्हन की तरह बैठे दिखाई।

national news

हिंदू रीति-रिवाज से दोबारा शादी कर रहे हैं

इस दौरान सीमा ने सचिन के हाथ में रिंग पहनाई। वहीं सचिन ने भी सीमा को रिंग पहनाई। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को वरमाला डाली। सीमा ने टीवी चैनल के साथ इंटरव्यू में कहा कि मैं बहुत खुश हूं। मेरा एक साल बहुत ही अच्छा बीता है। अब हम हिंदू रीति-रिवाज से दोबारा शादी कर रहे हैं।

national news

मैं दोबारा मीणा जी की दुल्हन बनी हूं

सीमा ने कहा कि मुझे सबका आशीर्वाद मिल रहा है। हमें पूरे रबूपुरा का आशीर्वाद मिल रहा है। मेरे लिए ये स्पेशल दिन है। मैं दोबारा मीणा जी की दुल्हन बनी हूं। पहले जब शादी की थी, तब हम दो ही थे। इस बार हमारा साथ पूरा परिवार है।

सीमा ने कहा कि यहां रबूपुरा के लोग बहुत अच्छे हैं। हमें सारे समाज के लोगों का सहयोग मिल रहा है। सचिन ने कहा कि शादी को एक साल हो चुका है। हमने घर पर एनिवर्सरी मनाई है। इसी के साथ सचिन और सीमा ने कहा कि वे बेहद खुश हैं।

Share This Article