Entertainment : Seema Haider News: पाकिस्तान के आर्मी कैंप में जाती थी सीमा हैदर? सोशल मीडिया पर ऑडियो हुआ वायरल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Seema Haider News: पाकिस्तान के आर्मी कैंप में जाती थी सीमा हैदर? सोशल मीडिया पर ऑडियो हुआ वायरल

Uma Kothari
2 Min Read
UP police again took Seema Sachin for questioning

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर आए दिन खबरों (Seema Haider News)में बनी रहती है। ऐसे में सोशल मीडिया पर आज कल सीमा हैदर से जुड़ा एक ऑडियो काफी वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में एक व्यक्ति अपने आप को सीमा के करीबी के तौर पर इंट्रड्यूस कर रहा है। इसमें वो सीमा हैदर से जुड़े कई बड़े चौंकाने वाले खुलासे कर रहा है।

सोशल मीडिया पर Seema Haider का ऑडियो वायरल

सोशल मीडिया पर Seema Haider से जुड़ा एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो खुद को सीमा का करीबी बता कर बात कर रहा है। इस ऑडियो में व्यक्ति सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम के वकील मोमिन से बात कर रहा है। व्यक्ति के मुताबिक सीमा के चाचू गुलाम अकबर पाकिस्तानी सेना में है। वो पाकिस्तानी आर्मी में जवानों को ट्रेनिंग देते है। ऐसे में सीमा कुछ दिन अपने चाचू के यहां आर्मी कैंप में रहकर आती थी।

गैजेट को हैक करना जानती है सीमा

आगे उस व्यक्ति ने कहा की टेक्निकली सीमा काफी तेज़ है। वो कैसी भी गैजेट को हैक करना जानती है। साथ ही सीमा को पबजी खेलना भी नहीं आता। वो सचिन से पबजी से नहीं मिली। सीमा ने बच्चों को ढाल बना रखा है। ताकि वो पकड़ में ना आ सके। गुलाम उससे बहुत प्यार करता है। सीमा गुलाम को मरती थी और उसे छोड़ कर चली गई।

Seema Haider ने भी एक वीडियो किया जारी

वहीं सीमा हैदर ने भी एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वो खुद को सनातनी बता रही है। साथ ही कहा की वो भारतीय है। सुरक्षा एजेंसियां उनकी जांच कर रही है। जो लोग पाकिस्तानियों से बात कर रहे है। एजेंसियां को उनकी भी जांच करनी चाहिए। बता दें कि वर्तमान में सीमा भारत में ही है। वो भारतीय पति सचिन और अपने चार बच्चों के साथ ग्रेटर नोएडा में रहती है।

Share This Article