Highlight : Seema Haider: सीमा हैदर की बढ़ी मुश्किलें, पाकिस्तानी पति ने भेजा 3 करोड़ का नोटिस, सार्वजनिक माफी की भी मांग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Seema Haider: सीमा हैदर की बढ़ी मुश्किलें, पाकिस्तानी पति ने भेजा 3 करोड़ का नोटिस, सार्वजनिक माफी की भी मांग

Uma Kothari
2 Min Read
seema haider pakistani husband 3 crore notice

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही है। पाकिस्तान से सीमा हैदर के लिए नोटिस आया है। सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने सीमा और सचिन मीणा को 3-3 करोड़ का नोटिस भेजा है। इसके साथ ही दोनों को एक महीने के अंदर माफ़ी मांगने और जुरमाना भरने का अल्टीमेटम दिया है। ऐसा ना करने पर कानूनी कार्ववाही करने की बात कही है।

Seema Haider to become a mother? Will give birth to Sachin's child

Seema Haider के नाम 3 करोड़ का नोटिस

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो की माने तो सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने सीमा और सचिन के लिए तीन-तीन करोड़ का नोटिस भेजा है। ये नोटिस गुलाम हैदर के वकील अली मोमिन द्वारा भेजा गया है। साथ ही जुरमाना भरने का अल्टीमेटम भी दिया गया है।

Seeing Teej, Seema wished for Sachin's long life

सार्वजनिक माफी की मांग

तीन-तीन करोड़ के नोटिस के साथ गुलाम हैदर ने माफ़ी मांगने की भी मांग रखी है। सीमा हैदर के पूर्व पति ने एक महीने के अंदर जुरमाना भरने और सीमा और सचिन दोनों को सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने की मांग रखी है। इसके अलावा सीमा के वकील एपी सिंह को भी पांच करोड़ रुपये का नोटिस गुलाम हैदर द्वारा भेजा गया है।

Seema Haider ने कहा ये

इस बारे में सीमा हैदर ने चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है की पब्लिसिटी के लिए ये नोटिस भेजा गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहा है।

Share This Article