Dehradun : सैन्य धाम के लिए भूमि की तलाश तेज, सीएम ने कहा ईसीएचएस सेंटर खोलने के लिए सरकार देगी जमीन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सैन्य धाम के लिए भूमि की तलाश तेज, सीएम ने कहा ईसीएचएस सेंटर खोलने के लिए सरकार देगी जमीन

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
cm tirivendra singh rawat

cm tirivendra singh rawatदेहरादून: जनरल कमांडिग इन चीफ साउथ वेस्ट और कर्नल आफ द गढ़वाल राइफल एवं गढ़वाल स्काउट ले. जनरल चेरिश मैथसन ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से मुलाकात की। उन्होंने लैंसडौन भैंरवगड़ी पंपिंग योजना और सेना के जवानों के बच्चों के लिए हास्टल की सुविधा मुहैया कराने के लिए सीएम का आभार प्रकट किया। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में सैन्य कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए ईसीएचएस सेन्टरों की स्थापना के लिए भूमि की व्यवस्था सरकार करेगी। साथ ही म्यूजियम निर्माण की भी बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में प्रधानमंत्री की अपेक्षाओं के अनुरूप सैन्य धाम स्थापित करने के लिए प्रदेश में उपयुक्त भूमि की व्यवस्था की जायेगी, ताकि हमारी महान सैन्य परम्पराओं से देश की भावी पीढ़ी का जुड़ाव बना रहे।

जनरल कमांडिग इन चीफ साउथ वेस्ट और कर्नल आफ द गढ़वाल राइफल एवं गढ़वाल स्काउट ले.जनरल चेरिश मैथसन ने शिष्टाचार गढ़वाल राइफल सेन्टर लेंसडाउन में भैरवगढ़ी पेेय जल योजना के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि गढ़वाल राइफल गढ़वाल की समृद्ध संस्कृति रीति-रिवाजों को महत्व देते हुए इस दिशा में भी पहल कर रही है।

मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड में सैन्य कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हेतु ईसीएचएस सेन्टरों की स्थापना के लिए भूमि की व्यवस्था का भी आश्वासन दिया। उन्होंने हमारा सामाजिक दायित्व के तहत सैन्य परम्पराओं को बढ़ावा देने के लिये म्यूजियम निर्माण की भी बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की अपेक्षाओं के अनुरूप सैन्य धाम स्थापित करने के लिए प्रदेश में उपयुक्त भूमि की व्यवस्था की जायेगी, ताकि हमारी महान सैन्य परम्पराओं से देश की भावी पीढ़ी का जुड़ाव बना रहे।

Share This Article