Big News : देखें LIVE रिजल्ट...प्रधान के 5847 पदों के निकल चुके परिणाम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देखें LIVE रिजल्ट…प्रधान के 5847 पदों के निकल चुके परिणाम

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
breaking uttrakhand news

breaking uttrakhand newsदेहरादून: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना लगातार दूसरे दिन भी जारी है। प्रदेशभर में प्रधान के अब तक 5847 पदों के परिणाम जारी किये चुके हैं। क्षेत्र पंचायत के 2674 पदों के परिणाम निकल चुके हैं। जिला पंचायत की बात करें तो प्रदेशभर में अब तक 356 में से 224 सीटों के परिणाम जारी किये जा चुके हैं। शाम तक सभी परिणाम जारी कर दिए जाएंगे।

आपको लाइव परिणामा दिखाने के लिए हम नीचे उत्तराखंड राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट का लिंक दे रहे हैं। उसके जरिये आप या तो सीधे या फिर पहले आयोग की वेबसाइट में जाकर उसकी बांयी ओर पंचायत इलेक्शन रिजल्ट के ऑप्शन में जाकर परिणाम देख सकते हैं। साइट पर हर ग्राम पंचायत, क्षेत्र और जिला पंचायत की सीटों का अलग-अलग परिणाम जारी किया जा रहा है।

यहां देखें...http://secresult.uk.gov.in/panch_result/panchresult.aspx

यहां देखें...http://secresult.uk.gov.in/

Share This Article