Purola में 19 जून तक Dhara 144 लागू ,प्रशासन ने सख्ती से पालन करने के दिए निर्देश

Purola में 19 जून तक dhara 144 लागू ,प्रशासन ने सख्ती से पालन करने के दिए निर्देश

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
police doon पुलिस

Purola में 15 जून को प्रस्तावित महापंचायत को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज यानि की 14 जून से 19 जून तक dhara 144 लागू कर दी है। पुरोला एसडीएम देवानंद शर्मा ने कहा की पुरोला नगर क्षेत्र में धारा 144 का सख्ती से पालन किया जाए।

मुस्लिम समुदाय ने 18 जून को किया है महापंचायत का ऐलान

स्थानीय प्रशासन ने मंगलवार को साफ किया था कि ऐसी किसी भी गतिविधि को कतई इजाजत नहीं दी जाएगी। देहरादून में भी मुस्लिम समुदाय ने 18 जून को महापंचायत का ऐलान किया है। purola के ग्राम प्रधानों के संगठन ने 15 जून को महापंचायत का ऐलान किया था। लेकिन सरकार का सख्त रुख देखते हुए मंगलवार को प्रधान संगठन बैकफुट पर आ गया।

प्रधान संगठन नहीं करेगा महापंचायत की अगुवाई

Purola में ब्लॉक प्रधान संगठन के अध्यक्ष अंकित रावत ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि महापंचायत को लेकर प्रधान संगठन किसी प्रकार की अगुवाई नहीं करेगा। लेकिन क्षेत्रीय हित में वह जनता के साथ हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर पुरोला में कानून का उल्लंघन होता है तो उसमें उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं रहेगी। कानून का उल्लंघन करने वाले की स्वयं की जिम्मेदारी होगी।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।