National : संसद भवन की लॉबी में पानी के रिसाव पर सचिवालय का बयान आया सामने, पढ़ें यहां - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

संसद भवन की लॉबी में पानी के रिसाव पर सचिवालय का बयान आया सामने, पढ़ें यहां

Renu Upreti
3 Min Read
Secretariat's statement came out on water leakage in the lobby of Parliament House

दिल्ली में बुधवार को भारी बारिश हुई। जिससे राजधानी के कई इलाकों में सड़के तालाब बन गई। लोगों को जाम से जूझना पड़ा था। बारिश से बेहाल हुई दिल्ली की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तैर रहे हैं। संसद भवन की लॉबी में पानी का रिसाव होने की चर्चा तेज हो गई है। इसको लेकर सचिवालय का बयान सामने आया है।

सचिवालय ने क्या कहा?

सचिवालय ने कहा कि ऐसी खबरें सामने आ रही है कि बुधवार को दिल्ली में भारी बारिश के कारण नए संसद भवन की लॉबी में पानी का रिसाव हुआ, जिससे भवन की सुदृढ़ंता के विषय में संदेह उत्पन्न हो गया है। रिपोर्ट्स में यह भी देखा गया कि परिसर के आसपास जलभराव देखा गया। खासकर नई संसद के मकर द्वार के पास। जलभराव के कई वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे हैं।

लॉबी में पानी का मामूली रिसाव

ग्रीन पार्लियामेंट की संकल्पना के अनुसरण में लॉबी सहित भवन के कई हिस्सों में ग्लास डोमस लगाए गए हैं। ताकि संसद के दैनिक कामकाज में प्रचुर प्राकृतिक रोशनी का उपयोग किया जा सके। बुधवार को भारी बारिश के दौरान बिल्डिंग की लॉबी के ऊपर ग्लास डोमस को फिक्स करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एडहेसिव थोड़ा हट गया, जिससे लॉबी में पानी का मामूली रिसाव हो गया।

हालांकि, समस्या का सही समय पर पता चलने के बाद तुरंत जरुरी उपाय किए गए। इसके बाद पानी का कोई और रिसाव नहीं देखा गया। इसी तरह मकर द्वार के सामने जमा पानी भी तेजी से ड्रेनेज सिस्टम के द्वारा निकल गया। बता दें संसद भवन की लॉबी में पानी को लेकर समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने भी एक वीडियो शेयर किया था और सवाल उठाए थे।

अखिलेश यादव का एक्स पर पोस्ट

इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहाँ पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है। जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी सोच-समझकर बनायी गयी डिज़ाइन का हिस्सा होता है या फिर…

Share This Article