Big News : विधानसभा सत्र का दूसरा दिन : सदन की कार्यवाही शुरू, UCC पर हो रही चर्चा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

विधानसभा सत्र का दूसरा दिन : सदन की कार्यवाही शुरू, UCC पर हो रही चर्चा

Sakshi Chhamalwan
5 Min Read
विधानसभा सत्र का दूसरा दिन : सदन की कार्यवाही शुरू, UCC पर हो रही चर्चा

विधानसभा की कार्यवाही एक बार फिर शुरू हो गई है। समान नागरिक संहिता विधेयक पर सदन में चर्चा की जा रही है। इस दौरान संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सदन में बता रहे हैं कि आखिर क्यों प्रदेश में यूसीसी लागू करने की जरुरत पड़ी।

UCC को लेकर सीएम का जताया आभार

प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का यूसीसी का उत्तराखंड में लाने के लिए दिल से आभार जताया। उन्होंने कहा आज सभी धर्म के लोग यूसीसी के आने पर खुश हैं। अग्रवाल ने कहा यूसीसी के लागू होने के बाद महिलाओं को समानता का अधिकार मिलेगा। इस बीच विपक्ष ने सदन में अंकिता भंडारी हत्याकांड का जिक्र किया।

अध्ययन की समय अवधि को बताया कम

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि इतने बड़े बिल को पड़ने के लिए मात्र दो घंटे का समय दिया गया जो की बेहद ही कम था। इतनी कम अवधि में बिल का अध्ययन कर पाना संभव नहीं है। यशपाल आर्य ने विधेयक को पढ़ने के लिए समय की मांग की ताकि ठीक तरह से विपक्ष के विधायक बिल को पढ़ सके।

pushkar singh dhami

4% जनजातियों को क्यों बिल में शामिल नहीं किया

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि विशेषज्ञ समिति की तरफ से ड्राफ्ट को तैयार करने के लिए कांग्रेस से कोई सुझाव नहीं मांगे गया। नेता प्रतिपक्ष ने सवाल किया कि एक तरफ सरकार कह रहीं है कि महिलाओं के अधिकारों को मजबूत किया गया है। दूसरी तरफ सरकार ने जनजाति की महिलाओं के अधिकारों को क्यों मजबूत नही करना चाहती है।

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि यूसीसी के लिए जो कमेटी बनाई गई थी उसमें धर्म गुरुओं को भी जगह मिलनी चाहिए थी। जब केंद्र सरकार यूसीसी को लागू करने की बात कर रहीं थी तो प्रदेश सरकार क्यों इसको लेकर आ रही है। इंदिरा गांधी ने खुद यूसीसी को लाने की बात कही थी।

प्रवर समिति के अधीन किया जाए UCC

यशपाल आर्य ने सदन में सावाल किया कि यदि प्रदेश का कोई व्यक्ति दूसरे प्रदेश की महिला से शादी करता है तो फिर उस महिला पर कौन सा कानून लागू होगा। कांग्रेस के सभी विधायकों ने मांग की है कि यूसीसी बिल में जो खामियां हैं उसमें सुधार के लिए प्रवर समिति के अधीन किया जाए।

बिल लागू होने के बाद महिलाओं के अधिकार होंगे सुरक्षित

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने सदा में कहा कि यूसीसी बिल लागू होने के बाद महिलाओं के अधिकार और सुरक्षित होंगे। भविष्य में किसी भी महिला को ये नही लगेगा कि उसके अधिकार सुरक्षित नहीं है। देवभूमि में देवियों की पूजा होती है और देव भूमि से ही महिलाओं के अधिकारों को और मजबूती वाला बिल पास होने जा रहा है।

pushkar singh dhami

सुझावों के लिए किया गया था विपक्ष को आमंत्रित : धन सिंह रावत

डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने जो आरोप लगाए हैं वो गलत हैं। विशेषज्ञ समिति की ओर से प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को पत्र लिखकर सुझावों के लिए आमंत्रित किया गया था। कांग्रेस केवल इस तरह के बयान देकर यूसीसी लागू करने के लिए अड़चने डाल रही है। धन सिंह रावत ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो काम पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी नहीं कर पाई वो काम हमारे मुख्यमंत्री धामी कर रहे हैं।

pushkar singh dhami

धन सिंह रावत ने विपक्ष पर विरोधाभास करने का आरोप लगाया है। उन्होंने यूसीसी के प्रावधान गिनाते हुए कहा कि इसके अंतर्गत विवाह के 30 दिन बाद विवाह के लिए पंजीकरण कराना जरुरी है। इसके साथ ही बेटा और बेटी का संपत्ति में समान अधिकार, लिव इन रिलेशनशिप का पंजीकरण को शामिल किया गया है। इसमें सभी वर्ग के लोगों के अधिकारों को सुरक्षित रखा गया है।

बिल की भाषा सरल न होने के चलते नहीं कर पाए अध्ययन

हल्द्वानी से विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि समय की समय की अवधि और बिल की भाषा सरल न होने के चलते हम बिल का अध्ययन नहीं कर पाए। सरकार की ओर से बिल की पुस्तिका का अध्ययन करने के लिए विपक्ष को पहले देना चाहिए था। लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

pushkar singh dhami

सदन की कार्यवाही को किया स्थगित

सदन की कार्यवाही को विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूड़ी भूषण ने कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है। बुधवार को एक बार फिर समान नागरिक संहिता पर चर्चा की जाएगी।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।